ETV Bharat / state

जानिये सड़क किनारे लगे माइलो मीटर के रंगों का मतलब

यदि आपने सड़क का सफर किया है तो सड़क किनारे मौजूद दूरी सूचक स्तंभों को जरूर देखा होगा. ये स्तंभ माइलो मीटर कहलाते हैं. जो अलग अलग रंगों के होते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि माइलो मीटर का काम यदि दूरी ही बताना है तो फिर अलग रंगों का इस्तेमाल क्यों होता है. sarguja latest news

जानिये सड़क किनारे लगे माइलो मीटर के रंगों का मतलब
जानिये सड़क किनारे लगे माइलो मीटर के रंगों का मतलब
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 6:19 PM IST

सरगुजा : हर सड़क के किनारे शहर की दूरी बताने के लिये माइलो मीटर लगे होते हैं. इनमें शहरों की दूरी लिखी होती है. हर एक किलोमीटर पर एक माइलो मीटर दूरी बताता है. लेकिन आपने अलग-अलग रंगों के माइलो मीटर देखे होंगे. क्या आपको पता है कि माइलो मीटर के रंगों का महत्व क्या है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि माइलो मीटर के अलग अलग रंगों का क्या अर्थ होता है.

जानिये सड़क किनारे लगे माइलो मीटर के रंगों का मतलब
क्या होते हैं माइलो मीटर : इस विषय की जानकारी के लिये ETV भारत ने अलग अलग सड़कों में जाकर माइलो मीटर की पड़ताल की. हमने इस विषय पर नेशनल हाइवे विभाग के प्रभारी अधीक्षण अभियंता नितेश तिवारी से बात की. बातचीत में यह जानने की कोशिश की गई की अलग-अलग सड़कों में माइलो मीटर के रंग क्यों बदल जाते हैं. इनके पीछे क्या कारण है.
नेशनल हाईवे पर बना माइलो मीटर
नेशनल हाईवे पर बना माइलो मीटर
पीला रंग : नितेश तिवारी ने बताया "माइलो मीटर इसलिए लगाए जाते हैं ताकि लोगों को अपने गन्तव्य की दूरी पता चल सके. रंगों की बात करें तो अगर आपको माइलो मीटर के ऊपर का रंग पीला दिख रहा है. इसका मतलब है आप नेशनल हाइवे पर चल रहे हैं. नेशनल हाइवे वो सड़क देश के अन्य प्रदेशों को जोड़ती है और इसके निर्माण और रखरखाव का जिम्मा केंद्र सरकार के नेशनल हाइवे विभाग का होता है.''
स्टेट हाईवे पर बना माइलो मीटर
स्टेट हाईवे पर बना माइलो मीटर
हरा रंग : नितेश तिवारी आगे कहते हैं "माइलो मीटर के ऊपर का रंग अगर हरा है तो आप स्टेट हाइवे पर चल रहे हैं. स्टेट हाइवे वो सड़क होती है जिसका निर्माण राज्य सरकार कराती है. इसका रख रखाव भी राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जाता है. स्टेट हाइवे राज्य के अंदर एक छोर से दूसरे छोर तक अन्य प्रदेशों की सीमा तक पहुंचती है.''
ग्रामीण इलाकों को प्रदर्शित करता माइलो मीटर
ग्रामीण इलाकों को प्रदर्शित करता माइलो मीटर
नारंगी रंग : इसके अतिरिक्त अगर आपको माइलो मीटर के ऊपर का हिस्सा अगर नारंगी रंग का दिखाई दे रहा है तो आप समझ जाईए कि आप किसी गांव की ओर जा रहे हैं. क्योंकि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत बनाई जाती है. इनका निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने या इंटर कनेक्शन के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर डालते हैं पानी तो पढ़िए ये खबर



सुगम यात्रा : अगर आप भी यात्रा कर रहे हैं या यात्रा पर जाने वाले हैं तो माइलो मीटर के इन रंगों पर विशेष ध्यान दें. इनके रंग ही आपको बताएंगे कि आप इस समय किस सड़क पर चल रहे है. जाहिर है किलोमीटर में दूरी के साथ साथ अलग अलग रंग के माइलो मीटर यात्रा को सुगम बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं क्योंकि सिर्फ रंगों से यह आभाष रहता है कि आप किस श्रेणी की सड़क में चल रहे हैं. sarguja latest news

सरगुजा : हर सड़क के किनारे शहर की दूरी बताने के लिये माइलो मीटर लगे होते हैं. इनमें शहरों की दूरी लिखी होती है. हर एक किलोमीटर पर एक माइलो मीटर दूरी बताता है. लेकिन आपने अलग-अलग रंगों के माइलो मीटर देखे होंगे. क्या आपको पता है कि माइलो मीटर के रंगों का महत्व क्या है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि माइलो मीटर के अलग अलग रंगों का क्या अर्थ होता है.

जानिये सड़क किनारे लगे माइलो मीटर के रंगों का मतलब
क्या होते हैं माइलो मीटर : इस विषय की जानकारी के लिये ETV भारत ने अलग अलग सड़कों में जाकर माइलो मीटर की पड़ताल की. हमने इस विषय पर नेशनल हाइवे विभाग के प्रभारी अधीक्षण अभियंता नितेश तिवारी से बात की. बातचीत में यह जानने की कोशिश की गई की अलग-अलग सड़कों में माइलो मीटर के रंग क्यों बदल जाते हैं. इनके पीछे क्या कारण है.
नेशनल हाईवे पर बना माइलो मीटर
नेशनल हाईवे पर बना माइलो मीटर
पीला रंग : नितेश तिवारी ने बताया "माइलो मीटर इसलिए लगाए जाते हैं ताकि लोगों को अपने गन्तव्य की दूरी पता चल सके. रंगों की बात करें तो अगर आपको माइलो मीटर के ऊपर का रंग पीला दिख रहा है. इसका मतलब है आप नेशनल हाइवे पर चल रहे हैं. नेशनल हाइवे वो सड़क देश के अन्य प्रदेशों को जोड़ती है और इसके निर्माण और रखरखाव का जिम्मा केंद्र सरकार के नेशनल हाइवे विभाग का होता है.''
स्टेट हाईवे पर बना माइलो मीटर
स्टेट हाईवे पर बना माइलो मीटर
हरा रंग : नितेश तिवारी आगे कहते हैं "माइलो मीटर के ऊपर का रंग अगर हरा है तो आप स्टेट हाइवे पर चल रहे हैं. स्टेट हाइवे वो सड़क होती है जिसका निर्माण राज्य सरकार कराती है. इसका रख रखाव भी राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जाता है. स्टेट हाइवे राज्य के अंदर एक छोर से दूसरे छोर तक अन्य प्रदेशों की सीमा तक पहुंचती है.''
ग्रामीण इलाकों को प्रदर्शित करता माइलो मीटर
ग्रामीण इलाकों को प्रदर्शित करता माइलो मीटर
नारंगी रंग : इसके अतिरिक्त अगर आपको माइलो मीटर के ऊपर का हिस्सा अगर नारंगी रंग का दिखाई दे रहा है तो आप समझ जाईए कि आप किसी गांव की ओर जा रहे हैं. क्योंकि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत बनाई जाती है. इनका निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने या इंटर कनेक्शन के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर डालते हैं पानी तो पढ़िए ये खबर



सुगम यात्रा : अगर आप भी यात्रा कर रहे हैं या यात्रा पर जाने वाले हैं तो माइलो मीटर के इन रंगों पर विशेष ध्यान दें. इनके रंग ही आपको बताएंगे कि आप इस समय किस सड़क पर चल रहे है. जाहिर है किलोमीटर में दूरी के साथ साथ अलग अलग रंग के माइलो मीटर यात्रा को सुगम बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं क्योंकि सिर्फ रंगों से यह आभाष रहता है कि आप किस श्रेणी की सड़क में चल रहे हैं. sarguja latest news

Last Updated : Nov 25, 2023, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.