सरगुजा: शनिवार को सरगुजा के आक्सीजन पार्क, ओपीएस परिसर, तेंदूपत्ता गोदाम सहित पांच स्थानों पर आग लगने की घटना सामने (Fire in sarguja) आई है. आगजनी की घटनाओं के दौरान दमकल टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया, लेकिन आक्सीजन पार्क में अभी भी कुछ हिस्सों में आग धधक रही है.
ऑक्सीजन पार्क में आग: दरअसल पिछले 20 दिनों से संभाग के जंगल सुलग रहे है जबकि आज शहर के विभिन्न हिस्सों में आग लगने की घटनाओं ने दमकल विभाग की परेशानियां बढ़ा दी. शनिवार को सबसे पहले शहर के ऑक्सीजन पार्क में आग लगने की सूचना सामने आई थी.ऑक्सीजन पार्क में लगी आग की लपटें और धुंआ दूर से दिखाई दे रहा था. आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम महामाया पहाड़ स्थित ऑक्सीजन पार्क पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ओपीएस स्कूल में आग: इसके साथ ही आज महामाया पहाड़ पर स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के कैंटीन से लगे पहाड़ी हिस्से पर आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि इन्हें दूर से देखा जा सकता था और आग धीरे धीरे स्कूल की तरफ बढ़ रही थी. ऐसे में दमकल विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाने का काम किया गया.
यह भी पढ़ें: बस्तर के जंगलों में लगी आग, वन कर्मियों की हड़ताल से आग पर नहीं पाया जा रहा काबू
संजय पार्क में आग: शहर के संजय पार्क के समीप ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. ट्रांसफार्मर में लगी आग नीचे बिखरे कचरे व पत्तों के ढेर में फैल गई थी, जिसे दमकल की टीम द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद बुझाया गया. संजय पार्क में लगी आग बुझाकर टीम वापस लौटी ही थी कि उन्हें शहर के फारेस्ट गोदाम में रखे तेन्दु पत्ता में आग लगने की जानकारी मिली.
तेंदूपत्ता गोदाम में आग:तेन्दूपत्ता में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था व गर्म हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही थी. दमकल की टीम को भी इस आग को बुझाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस आगजनी में तेंदूपत्ता जलकर नष्ट हो गए है, जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
ग्रामीण का घर जलकर हुआ खाक:शनिवार को शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी आग लगने की सूचनाएं आती रही. इस दौरान जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोरता में एक ग्रामीण के मकान में आग लग गई. इस आगजनी की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई थी लेकिन टीम के पहुंचते तक आग ने विकराल रूप ले लिया था व ग्रामीण का घर व उसमें रखे सामान जलकर खाक हो गए.दमकल की टीम द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.