सरगुजा: सोमवार को भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा. बहने अपने भाईयों को राखियां भेज उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दे रही हैं. इसी कड़ी में अनियमित कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेज उनसे उपहार के रूप में नियमितीकरण की सौगात मांगी है.
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ राज्य इकाई के आवाहन पर मिशन रक्षा सूत्र चलाया जा रहा है. इसके तहत अनियमित महिला कर्मचारियों ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र भेजकर उनसे नियमितीकरण की मांग की है.
भाई बहन के प्यार का पर्व
कहा जाता है कि रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार का पर्व है. इस दिन बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प लेती है और भाई जीवन भर उसकी सुरक्षा करने का वचन देता है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री बघेल ने राखी के बदले सरोज पांडेय को शराबबंदी के वादे के साथ भेजी साड़ी
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अनियमित कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर उत्साहित थे और उन्हें पूरा विश्वास था कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सरकार बनते ही उन्हें नियमित किया जाएगा, लेकिन सरकार बनने के कई महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने अनियमित कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं किया.
सरोज पांडेय ने भेजी राखी
बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र (राखी) भेज चुकी है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को राखी के साथ पत्र भेजकर शराबबंदी का वादा पूरा करने का अनुरोध किया था. उन्होंने लिखा था कि आपकी यह बहन आपको याद दिलाती है, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को राजधर्म निभाते हुए जनता से किए वादे को पूरा करना है.
पढ़ें: गोधन न्याय योजना: यह परिवार गोबर से बना रहा खूबसूरत राखियां
मुख्यमंत्री ने भेजी साड़ी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के राखी भेजने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया था. बघेल ने सरोज पांडेय को राखी की परंपरा के अनुसार नकद राशि और लुगरा (साड़ी) उपहार स्वरूप भेजा है. सीएम बघेल ने सरोज पांडेय को आश्वस्त किया है कि वे अपनी बहन के सुख-दुख के क्षणों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सरोज पांडेय के राखी के साथ भेजे गए पत्र का जवाब देते हुए लिखा है कि 'भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार के मौके पर राजनीतिक मुद्दे को उठाए जाने पर मानसिक कष्ट हुआ.