ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया फिल्टर प्लांट का ट्रायल, मिलेगा 24 घंटे पानी - सरगुजा लॉकडाउन

स्वास्थ्य एवं पंचायती राज मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को कतकालों गांव में बने फिल्टर प्लांट का ट्रायल किया. साथ ही अधिकारियों को फिल्टर प्लांट से जल्द ही 24 घंटे पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए.

Health Minister TS Singhdeo trials the filter plant in sarguja
मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया फिल्टर प्लांट का ट्रायल
author img

By

Published : May 11, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायती राज मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को मिशन अमृत के तहत कतकालों गांव में बने फिल्टर प्लांट का बटन दबाकर ट्रायल किया. इस दौरान उन्होंने फिल्टर प्लांट के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों से जानकारी ली और फिल्टर प्लांट से जल्द ही 24 घंटे पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए.

Health Minister TS Singhdeo trials the filter plant in sarguja
अधिकारियों से जानकारी लेते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि इस फिल्टर प्लांट के शुरू होने से अंबिकापुर वासियों को पेयजल की समस्या नहीं रहेगी. इसके साथ ही उन्हें 24 घंटे पानी मिलेगा. उन्होंने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग की आवश्यकता को देखते हुए पचपेड़ी क्षेत्र में एक और टंकी के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है और इसका काम भी जल्द शुरू होगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से ली जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के प्रयास का फल है कि अंबिकापुर को मिशन अमृत के तहत 106 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला ऑटोमेटिक फिल्टर प्लांट मिल रहा है. यह प्लांट लमेला तकनीक पर आधारित है, जो पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. इसके संचालन के लिए कम से कम मैनपावर की जरूरत होती है. इस फिल्टर प्लांट से ढाई लाख लीटर पानी का शुद्धिकरण हर घंटे होगा. वहीं मंत्री सिंहदेव ने शहर की आबादी बढ़ने पर पेयजल की व्यवस्था इस फिल्टर प्लांट से किस तरह होगी इस संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली.

Health Minister TS Singhdeo trials the filter plant in sarguja
अधिकारियों से जानकारी लेते स्वास्थ्य मंत्री

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में फिल्टर प्लांट के पास 65 लाख लीटर की टंकी बनी हुई है, जिसे हर रोज दो बार भरना है. इससे करीब एक करोड़ 12 लाख लीटर पानी हर रोज आपूर्ति की जाएगी. भविष्य में पानी की जरूरत ज्यादा होने पर इसी प्लांट में अतिरिक्त विस्तार भी किया जा सकेगा. फिल्टर प्लांट आधुनिक तकनीक से लैस है. इसका संचालन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. एक ऑपरेटर ही सभी गतिविधियां नियंत्रित कर सकता हैं.

Health Minister TS Singhdeo trials the filter plant in sarguja
फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री

पढ़ें: रायपुर: आज शाम 19 पानी टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई, ये हैं वजह

अधिकारियों ने बताया कि प्लांट का शोधन क्षमता रोजाना डेढ करोड़ है, लेकिन वर्तमान में 65 लाख लीटर जल का शोधन हर रोज करेगा. उन्होंने बताया कि घुनघुट्टा डैम से पानी लाने और फिल्टर करने में बहुत कम ऊर्जा की खपत होगी. इसलिए उपभोक्ताओं को कम लागत पर ही पीने का पानी मिल जाएगा.

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायती राज मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को मिशन अमृत के तहत कतकालों गांव में बने फिल्टर प्लांट का बटन दबाकर ट्रायल किया. इस दौरान उन्होंने फिल्टर प्लांट के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों से जानकारी ली और फिल्टर प्लांट से जल्द ही 24 घंटे पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए.

Health Minister TS Singhdeo trials the filter plant in sarguja
अधिकारियों से जानकारी लेते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि इस फिल्टर प्लांट के शुरू होने से अंबिकापुर वासियों को पेयजल की समस्या नहीं रहेगी. इसके साथ ही उन्हें 24 घंटे पानी मिलेगा. उन्होंने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग की आवश्यकता को देखते हुए पचपेड़ी क्षेत्र में एक और टंकी के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है और इसका काम भी जल्द शुरू होगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से ली जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के प्रयास का फल है कि अंबिकापुर को मिशन अमृत के तहत 106 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला ऑटोमेटिक फिल्टर प्लांट मिल रहा है. यह प्लांट लमेला तकनीक पर आधारित है, जो पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. इसके संचालन के लिए कम से कम मैनपावर की जरूरत होती है. इस फिल्टर प्लांट से ढाई लाख लीटर पानी का शुद्धिकरण हर घंटे होगा. वहीं मंत्री सिंहदेव ने शहर की आबादी बढ़ने पर पेयजल की व्यवस्था इस फिल्टर प्लांट से किस तरह होगी इस संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली.

Health Minister TS Singhdeo trials the filter plant in sarguja
अधिकारियों से जानकारी लेते स्वास्थ्य मंत्री

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में फिल्टर प्लांट के पास 65 लाख लीटर की टंकी बनी हुई है, जिसे हर रोज दो बार भरना है. इससे करीब एक करोड़ 12 लाख लीटर पानी हर रोज आपूर्ति की जाएगी. भविष्य में पानी की जरूरत ज्यादा होने पर इसी प्लांट में अतिरिक्त विस्तार भी किया जा सकेगा. फिल्टर प्लांट आधुनिक तकनीक से लैस है. इसका संचालन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. एक ऑपरेटर ही सभी गतिविधियां नियंत्रित कर सकता हैं.

Health Minister TS Singhdeo trials the filter plant in sarguja
फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री

पढ़ें: रायपुर: आज शाम 19 पानी टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई, ये हैं वजह

अधिकारियों ने बताया कि प्लांट का शोधन क्षमता रोजाना डेढ करोड़ है, लेकिन वर्तमान में 65 लाख लीटर जल का शोधन हर रोज करेगा. उन्होंने बताया कि घुनघुट्टा डैम से पानी लाने और फिल्टर करने में बहुत कम ऊर्जा की खपत होगी. इसलिए उपभोक्ताओं को कम लागत पर ही पीने का पानी मिल जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.