ETV Bharat / state

सरगुजा: इस अस्पताल में कम खर्च में हो रहा कैंसर का इलाज - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

कैंसर के इलाज के लिए जहां लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, वहीं महज 2 हजार के खर्च में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कैंसर का सफल ऑपरेशन कर रहे हैं.

कैंसर का सफल ऑपरेशन
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृहग्राम में डॉक्टरों ने एक अनोखा काम किया है. जहां अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में कैंसर का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है.

कैंसर का सफल ऑपरेशन
सिंहदेव के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद सरगुजा स्वास्थ्य विभाग में कसावट की जा रही है. जिसका साफ असर सरकारी अस्पतालों में देखने मिल रहा है. अंबिकापुर मेडिकल कालेज में मुंह के कैंसर से परेशान एक बुजुर्ग को अस्पताल के डॉक्टरों ने दो घंटे का सफल ऑपरेशन कर बड़ी राहत दी है. कैंसर के इलाज के लिए ग्रामीण परिवारों को निजी अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मात्र 2000 रुपए के खर्च पर ही उसका इलाज किया.

पढ़ें: रायपुर: नगरीय निकाय संशोधन अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुंह के कैंसर से पीडि़तों का इलाज किया जा रहा है. अब तक 14 कैंसर मरीज का इलाज काफी कम खर्च में शासकीय चिकित्सकों ने किया है. सभी कैंसर पीडि़तों की स्थिति ठीक बताई जा रही है.

कम खर्च में हो रहा इलाज

लखनपुर के 80 वर्षीय शिवचरण यादव मुंह के कैंसर से परेशान था. रायपुर के निजी चिकित्सालयों में भी दिखा चुका था, लेकिन डॉक्टरों के बताए खर्च को देखते हुए वह वापस लौट गया था. कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर सुबोध कुजूर और डॉक्टर अभिषेक की टीम ने महज 2000 रुपए में मरीज का इलाज कर दिया. इस राशि का भुगतान मरीज के स्मार्ट कार्ड से किया गया.

डॉक्टर कर रहे थे इलाज करने से इंकार

डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि 'कैंसर पीड़ित मरीज की उम्र ज्यादा होने की वजह से डॉक्टर ऑपरेशन करने से इंकार कर रहे थे. बाद में मरीज के बेटे की ओर से सहमति दिए जाने के बाद शनिवार को शिवचरण यादव के कैंसर का ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने कैंसर वाले क्षेत्र से सिस्ट निकालकर रायपुर जांच के लिए भेज दिया है. जांच में कैंसर निकलने पर लगभग 2 घंटे तक ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों की टीम ने इस दौरान पूरी सावधानी बरतते हुए सफल ऑपरेशन किया.

सरगुजा: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृहग्राम में डॉक्टरों ने एक अनोखा काम किया है. जहां अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में कैंसर का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है.

कैंसर का सफल ऑपरेशन
सिंहदेव के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद सरगुजा स्वास्थ्य विभाग में कसावट की जा रही है. जिसका साफ असर सरकारी अस्पतालों में देखने मिल रहा है. अंबिकापुर मेडिकल कालेज में मुंह के कैंसर से परेशान एक बुजुर्ग को अस्पताल के डॉक्टरों ने दो घंटे का सफल ऑपरेशन कर बड़ी राहत दी है. कैंसर के इलाज के लिए ग्रामीण परिवारों को निजी अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मात्र 2000 रुपए के खर्च पर ही उसका इलाज किया.

पढ़ें: रायपुर: नगरीय निकाय संशोधन अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुंह के कैंसर से पीडि़तों का इलाज किया जा रहा है. अब तक 14 कैंसर मरीज का इलाज काफी कम खर्च में शासकीय चिकित्सकों ने किया है. सभी कैंसर पीडि़तों की स्थिति ठीक बताई जा रही है.

कम खर्च में हो रहा इलाज

लखनपुर के 80 वर्षीय शिवचरण यादव मुंह के कैंसर से परेशान था. रायपुर के निजी चिकित्सालयों में भी दिखा चुका था, लेकिन डॉक्टरों के बताए खर्च को देखते हुए वह वापस लौट गया था. कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर सुबोध कुजूर और डॉक्टर अभिषेक की टीम ने महज 2000 रुपए में मरीज का इलाज कर दिया. इस राशि का भुगतान मरीज के स्मार्ट कार्ड से किया गया.

डॉक्टर कर रहे थे इलाज करने से इंकार

डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि 'कैंसर पीड़ित मरीज की उम्र ज्यादा होने की वजह से डॉक्टर ऑपरेशन करने से इंकार कर रहे थे. बाद में मरीज के बेटे की ओर से सहमति दिए जाने के बाद शनिवार को शिवचरण यादव के कैंसर का ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने कैंसर वाले क्षेत्र से सिस्ट निकालकर रायपुर जांच के लिए भेज दिया है. जांच में कैंसर निकलने पर लगभग 2 घंटे तक ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों की टीम ने इस दौरान पूरी सावधानी बरतते हुए सफल ऑपरेशन किया.

Intro:सरगुजा : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के गृह क्षेत्र में एक अनोखा काम डॉक्टरों के द्वारा किया गया, जिस इलाज के लिए लोग बड़े अस्पतालों में मोटी रकम देने को मजबूर होते हैं उसका इलाज मुफ्त में अम्बिकापुर के मेडिकल कालेज अस्प्ताल में संभव हो सका है।

दरअसल टीएस सिंह देव के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद सरगुजा स्वास्थ्य विभाग में जिस तरह से कसावट की जा रही थी..उसका असर अब सरकारी अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है,अम्बिकापुर मेडिकल कालेज में मुंह के कैंसर से परेशान एक वृद्ध को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने दो घंटे का सफल ऑपरेशन कर बड़ी राहत दी है, मुख कैंसर के इलाज के लिए जहां ग्रामीण के परिवार को निजी अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते, वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने मात्र 2000 रुपए के खर्च पर ही उसका इलाज कर दिया।

अब तक निजी चिकित्सालय में ही कैंसर का इलाज किया जाता था। इसके लिए कई बार मरीजों को इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च भी करने पड़ते थे और उनकी जान भी नहीं बच पाती थी,, लेकिन अब अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी मुख कैंसर से पीडि़तों का इलाज किया जा रहा है, अब तक 14 मुख कैंसर मरीज का इलाज काफी कम खर्च में शासकीय चिकित्सकों द्वारा किया जा चुका है। सभी कैंसर पीडि़तों की स्थिति आज ठीक है। लखनपुर निवासी 80 वर्षीय शिवचरण यादव जो तंबाकू और पान-मसाला खाने का आदी था। उसके मुंह की स्थिति काफी गम्भीर होती जा रही थी,,वह इससे काफी परेशान था और रायपुर के निजी चिकित्सालयों में भी दिखा चुका था, लेकिन डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन में बताए गए खर्च को देखते हुए वह वापस लौट गया था। कुछ दिनों पूर्व वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा और डॉ. सुबोध कुजूर व डॉ. अभिषेक से मुलाकात की, उन्होंने भी देखने के बाद ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी, मुख कैंसर के इलाज में जहां लाखो रुपए से अधिक खर्च होते हैं, उसे महज 2000 रुपए में डॉक्टरों की टीम ने कर दिखाया। यह राशि भी मरीज के स्मार्ट कार्ड से कटी, जो मरीज को नही देनी पड़ी।

बाइट01_शिवचरण यादव (कैंसर पीड़ित व्यक्त)

वही पूरे मामले में डॉ अभिषेक ने बताया कि कैंसर पीड़ित मरीज की उम्र अधिक होने की वजह से डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन करने से इंकार किया जा रहा था, बाद में मरीज के बेटे द्वारा सहमति दिए जाने के बाद शनिवार को शिवचरण यादव के मुख कैंसर का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन सफल रहा। डॉक्टरों द्वारा उसके मुंह से कैंसर वाले क्षेत्र से सिस्ट निकालकर रायपुर जांच के लिए भेज दिया गया था जांच में कैंसर निकलने पर लगभग 2 घंटे तक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन काफी कठिन था, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने इस दौरान पूरी सावधानी बरतते हुए सफल ऑपरेशन किया।

Body:बाइट02_डॉ अभिषेक, मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर

वही इस गंभीर बीमारी को लेकर अस्पताल के डॉक्टरो ने आम जन से तम्बाकू ना खाने की अपील की है,,साथ ही इस गंभीर बीमारी के शुरुवाती लक्षण के बारे में भी लोगो को बताया है,,जैसे लम्मे समय से मुह में छाले का होना ,,मुँह का कम खुलना,मुँह में लाल चत्ते-सफेद चत्ते या मसूड़ो से पस आना यह कैंसर के शुरुवाति लक्षण है, यह सब होने पर तुरन्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाँच हेतु आए ,ताकि सही समय पर उनका सही इलाज किया जा सके ।

बाइट03_डॉ ऐश्वर्या सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज अस्पताल)Conclusion:देश दीपक सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.