ETV Bharat / state

fraud travel agent arrested: सूरजपुर में शातिर ट्रेवल एजेंट गिरफ्तार, कई लोगों को लगाया था चूना ! - अंबिकापुर के जामा मस्जिद

सरगुजा संभाग के लोगों ने ट्रैवल एजेंट के पास उमरा करने के लिए पैसे जमा किए. पहले से तय तारीख पर जायरीन फ्लाइट पकड़ने के लिए मुंबई पहुंचे तो उन्हें टिकट ही नहीं मिले. एजेंट का फोन भी बंद था. धार्मिक यात्रा के नाम पर खुद के साथ हुए धोखाधड़ी के बाद लोग गुस्से में आ गए. वापस आकर सभी ने शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को आरोपी ट्रैवेल एजेंट को गिरफ्तार किया है.

fraud travel agent arrested
ठग ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ठग ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार.

सरगुजा: आस्था के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पहले तो उमरा करने के नाम पर अंबिकापुर के जामा मस्जिद के ऊपर बने अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक ने लोगों से पैसे जमा कराए. फिर जब लोग फ्लाइट पकड़ने मुंबई पहुंचे तो उन्हें न तो टिकट दिया और न ही वीजा. शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी ट्रैवेल एजेंट को गिरफ्तार किया है.

रायपुर में सस्ते गोल्ड के नाम पर लोगों से ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

हर एक यात्री से लिए थे 60 हजार रुपए: पुलिस के मुताबिक "सरगुजा संभाग में 125 से 150 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हज यात्रा के नाम पर 60 हजार प्रति व्यक्ति की रसीद कटाई थी. इसके बाद तय तिथि के दिन हज यात्री मुंबई के लिए रवाना भी हुए, जहां से उनकी फ्लाइट थी. लेकिन जब फ्लाइट में जाने की बारी आई तब तक टिकट ना मिल पाने की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग उमरा के लिए नहीं जा सके. लोगों को वहां से वापस आना पड़ा. वहीं बीते दिनों में भी कई लोगों को उमरा के लिए जाना था, लेकिन उन्हें एक दूसरे से जानकारी लगी कि वे सभी ठगी का शिकार हो गए हैं. इसके बाद इसकी शिकायत अंबिकापुर के कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है."

कई दिनों से फरार चल रहा था आरोपी इमरान: शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी ट्रैवेल एजेंट इमरान रजा फरार चल रहा था. पुलिस टीम ने 22 फरवरी को उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. पुलिस ने आरोपी इमरान रजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. बहरहाल हज यात्रियों की मानें तो इस अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल्स ने 300 से अधिक लोगों से 2 करोड़ से अधिक की ठगी की है. अब देखना होगा कि इसके पीछे किसी मास्टर माइंड का हाथ है या खुद ही आरोपी ने इतनी बड़ी ठगी को अंजाम दिया है.

ठग ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार.

सरगुजा: आस्था के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पहले तो उमरा करने के नाम पर अंबिकापुर के जामा मस्जिद के ऊपर बने अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक ने लोगों से पैसे जमा कराए. फिर जब लोग फ्लाइट पकड़ने मुंबई पहुंचे तो उन्हें न तो टिकट दिया और न ही वीजा. शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी ट्रैवेल एजेंट को गिरफ्तार किया है.

रायपुर में सस्ते गोल्ड के नाम पर लोगों से ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

हर एक यात्री से लिए थे 60 हजार रुपए: पुलिस के मुताबिक "सरगुजा संभाग में 125 से 150 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हज यात्रा के नाम पर 60 हजार प्रति व्यक्ति की रसीद कटाई थी. इसके बाद तय तिथि के दिन हज यात्री मुंबई के लिए रवाना भी हुए, जहां से उनकी फ्लाइट थी. लेकिन जब फ्लाइट में जाने की बारी आई तब तक टिकट ना मिल पाने की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग उमरा के लिए नहीं जा सके. लोगों को वहां से वापस आना पड़ा. वहीं बीते दिनों में भी कई लोगों को उमरा के लिए जाना था, लेकिन उन्हें एक दूसरे से जानकारी लगी कि वे सभी ठगी का शिकार हो गए हैं. इसके बाद इसकी शिकायत अंबिकापुर के कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है."

कई दिनों से फरार चल रहा था आरोपी इमरान: शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी ट्रैवेल एजेंट इमरान रजा फरार चल रहा था. पुलिस टीम ने 22 फरवरी को उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. पुलिस ने आरोपी इमरान रजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. बहरहाल हज यात्रियों की मानें तो इस अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल्स ने 300 से अधिक लोगों से 2 करोड़ से अधिक की ठगी की है. अब देखना होगा कि इसके पीछे किसी मास्टर माइंड का हाथ है या खुद ही आरोपी ने इतनी बड़ी ठगी को अंजाम दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.