ETV Bharat / state

surguja : अंबिकापुर में कैसे RRR सेंटर हुआ हिट ? - Clean India Mission

15 मई को भारत सरकार ने देश भर में एक योजना शुरू की. इसके तहत देश भर में RRR सेंटर खोलने की शुरुआत हुई है. इनमें 3 आर का मतलब रिड्यूज, रियूज और रिसाइकल है. देश भर में रिड्यूज और रिसाइकल का काम पहले से ही चल रहा था. लेकिन अब इसमें तीसरा आर जोड़ा गया है. इस आर का मतलब रियूज है. इसके तहत देश भर में कोई अनुपयोगी चीज किसी दूसरे के उपयोग का कारण बनेगी.छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ऐसा ही सेंटर खुला है.

free of cost in RRR of Ambikapur
अंबिकापुर का RRR सेंटर लोगों की जिंदगी बना रहा आसान
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

RRR आपकी हर जरुरत को करेगा पूरी

सरगुजा : अम्बिकापुर नगर निगम ने अपने एक्सचेंज सेंटर का नाम बदलकर RRR सेंटर रख दिया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि भारत सरकार ने 15 मई को एक योजना शुरू की है. जिसमें देश भर में RRR सेंटर खोले जा रहे हैं. नाम आपको फिल्मी लग रहा होगा, लेकिन इसका फिल्म से कोई संबंध नही है. बल्कि यह स्वच्छ भारत मिशन की एक योजना है.



कौन-कौन से सामान हैं उपलब्ध : अम्बिकापुर में स्वच्छता दीदीयों के समूह के सिटी लेबल फेडरेशन की अध्यक्ष शशि सिन्हा ने बताया कि "हमारे पास अभी दो फ्रीज, एक मिक्सर, एक टैबलेट, कुछ मोबाइल फोन सहित कई अन्य वस्तु हैं. पहले एक्सचेंज सेंटर के नाम से योजना चल रही थी. अब इसका नाम RRR सेंटर होगा. अब हम लोग दीदीयों के माध्यम से वार्ड वार प्रचार प्रसार करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंद लोगों को पता चल सके कि, वो इस सेंटर में आकर, अपने उपयोग की वस्तु ले सकें"



सामानों पर कोई चार्ज नहीं : स्वच्छ भारत मिशन शहरी के नोडल अधिकारी रितेश सैनी ने बताया कि "स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और कचरे को सेग्रीगेट करने का काम 2015 में हम लोगों ने शुरू किया था. इसी के तहत 2019 में एक्सचेंज शॉप खोले गये. अब इसे RRR सेंटर का नाम दिया गया है. इसके साथ ही शहर में 9 से 10 स्थानों पर यह सेंटर खोले जायेंगे. योजना का प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि अधिक लोग लाभ ले सकें. इस काम में किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा"

  1. अंबिकापुर के आदिवासी मजदूर के बेटे ने सीजी बोर्ड हासिल की टॉप रैंक
  2. अंबिकापुर में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए शुरु हुई पहल
  3. सरगुजा में स्वच्छता दीदीयों का बढ़ सकता है वेतन, टीएस सिंहदेव ने कचरा प्रबंधन की सराहना की

निगम ने खोली नेकी की दीवार : अम्बिकापुर नगर निगम ने नेकी की दीवार में कपड़ों के एक्सचेंज की तर्ज पर 2019 में एक्सचेंज शॉप खोला था. जिसमे लोग अपने घर के अनुपयोगी समान छोड़ जाते थे. इन सामानों को लोग थोड़ी बहुत रिपेयरिंग कराकर लोग रियूज करते थे. इस योजना से बहुत से लोग बिना किसी खर्च के अपनी जरूरत की चीज प्राप्त कर रहे थे.

RRR आपकी हर जरुरत को करेगा पूरी

सरगुजा : अम्बिकापुर नगर निगम ने अपने एक्सचेंज सेंटर का नाम बदलकर RRR सेंटर रख दिया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि भारत सरकार ने 15 मई को एक योजना शुरू की है. जिसमें देश भर में RRR सेंटर खोले जा रहे हैं. नाम आपको फिल्मी लग रहा होगा, लेकिन इसका फिल्म से कोई संबंध नही है. बल्कि यह स्वच्छ भारत मिशन की एक योजना है.



कौन-कौन से सामान हैं उपलब्ध : अम्बिकापुर में स्वच्छता दीदीयों के समूह के सिटी लेबल फेडरेशन की अध्यक्ष शशि सिन्हा ने बताया कि "हमारे पास अभी दो फ्रीज, एक मिक्सर, एक टैबलेट, कुछ मोबाइल फोन सहित कई अन्य वस्तु हैं. पहले एक्सचेंज सेंटर के नाम से योजना चल रही थी. अब इसका नाम RRR सेंटर होगा. अब हम लोग दीदीयों के माध्यम से वार्ड वार प्रचार प्रसार करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंद लोगों को पता चल सके कि, वो इस सेंटर में आकर, अपने उपयोग की वस्तु ले सकें"



सामानों पर कोई चार्ज नहीं : स्वच्छ भारत मिशन शहरी के नोडल अधिकारी रितेश सैनी ने बताया कि "स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और कचरे को सेग्रीगेट करने का काम 2015 में हम लोगों ने शुरू किया था. इसी के तहत 2019 में एक्सचेंज शॉप खोले गये. अब इसे RRR सेंटर का नाम दिया गया है. इसके साथ ही शहर में 9 से 10 स्थानों पर यह सेंटर खोले जायेंगे. योजना का प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि अधिक लोग लाभ ले सकें. इस काम में किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा"

  1. अंबिकापुर के आदिवासी मजदूर के बेटे ने सीजी बोर्ड हासिल की टॉप रैंक
  2. अंबिकापुर में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए शुरु हुई पहल
  3. सरगुजा में स्वच्छता दीदीयों का बढ़ सकता है वेतन, टीएस सिंहदेव ने कचरा प्रबंधन की सराहना की

निगम ने खोली नेकी की दीवार : अम्बिकापुर नगर निगम ने नेकी की दीवार में कपड़ों के एक्सचेंज की तर्ज पर 2019 में एक्सचेंज शॉप खोला था. जिसमे लोग अपने घर के अनुपयोगी समान छोड़ जाते थे. इन सामानों को लोग थोड़ी बहुत रिपेयरिंग कराकर लोग रियूज करते थे. इस योजना से बहुत से लोग बिना किसी खर्च के अपनी जरूरत की चीज प्राप्त कर रहे थे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.