सरगुजा : संभाग के दो मामलो में शासन ने बड़ी करवाई की है. महिला टीचर से दुर्व्यवहार और गबन के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. महिला सहायक शिक्षक से दुर्व्यवहार के आरोप में जांच के बाद बीईओ को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में 25 संकुलों से अनुदान राशि के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपए के गबन के मामले में बीईओ, बीआरसी और लेखापाल पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. Employees including BEO suspended for cheat
महिला से दुर्व्यवहार : शासन ने यह कार्रवाई जेडी कार्यालय द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की है. सरगुजा के उदयपुर बीईओ डीएन मिश्रा पर महिला सहायक शिक्षक ने दुर्व्यवहार और अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी. शिकायत के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा मामले की जांच शुरू की गई थी.misbehavior female teacher in Surguja
जांच के बाद प्रभार से हटाया गया : जांच के दौरान डीएन मिश्रा को बीईओ से दरिमा नवानगर के हायर सेकेंडरी स्कूल का प्राचार्य बना दिया गया था. जेडी के नेतृत्व में गठित टीम की रिपोर्ट में भी दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद जांच रिपोर्ट तीन माह पहले शासन को भेज दी गई थी. अब जांच रिपोर्ट के आधार पर ही स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने डीएन मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
कितने का किया था गबन : दूसरे मामले में जशपुर जिले के बगीचा अंतर्गत आने वाले 25 संकुल केंद्रों में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई थी. शिकायत की जांच स्कूल शिक्षा के संयुक्त संचालक के नेतृत्व में की गई थी. इस जांच में यह बात पुष्ट हुई कि बीआरसी कार्यालय के लेखपाल शैलेश कुमार अम्बष्ट ने 13 हजार रुपए की रिश्वत ली थी. इसके साथ ही बिना सामग्री क्रय किए ही 21 संकुलों में 8 लाख 40 हजार रुपए की राशि बीईओ रेशम लाल कोशले, बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर और लेखपाल शैलेश अम्बष्ट ने आहरित करते हुए शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया.
21 संकुल प्रभारी भी सहयोगी : जांच में यह बात भी सामने आई है कि गबन के मामले में 21 संकुल प्रभारी भी आंशिक रूप से सहयोगी हैं. जबकि कुछ संकुल प्रभारी बीईओ, बीआरसी और लेखपाल के दबाव में आए बिना शासकीय राशि को शासन के खाते में ही एनईएफटी करा दिया था. इन सभी मामलों में जांच के बाद बीईओ रेशम लाल कोशले, बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर व लेखपाल शैलेश अम्बष्ट को दोषी मानते हुए शासन की ओर से स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने निलंबित कर दिया है. surguja latest news
सरगुजा में महिला टीचर से धोखाधड़ी, दो बीईओ सहित चार निलंबित - misbehavior female teacher in Surguja
सरगुजा में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले बीईओ और लेखापाल को निलंबित किया गया है. दो अलग अलग मामलों में ये कार्रवाई की गई है.जिसमें एक महिला शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिली थी. वहीं दूसरे मामले में लाखों रुपए का गबन किया गया था. Employees including BEO suspended for cheat
सरगुजा : संभाग के दो मामलो में शासन ने बड़ी करवाई की है. महिला टीचर से दुर्व्यवहार और गबन के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. महिला सहायक शिक्षक से दुर्व्यवहार के आरोप में जांच के बाद बीईओ को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में 25 संकुलों से अनुदान राशि के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपए के गबन के मामले में बीईओ, बीआरसी और लेखापाल पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. Employees including BEO suspended for cheat
महिला से दुर्व्यवहार : शासन ने यह कार्रवाई जेडी कार्यालय द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की है. सरगुजा के उदयपुर बीईओ डीएन मिश्रा पर महिला सहायक शिक्षक ने दुर्व्यवहार और अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी. शिकायत के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा मामले की जांच शुरू की गई थी.misbehavior female teacher in Surguja
जांच के बाद प्रभार से हटाया गया : जांच के दौरान डीएन मिश्रा को बीईओ से दरिमा नवानगर के हायर सेकेंडरी स्कूल का प्राचार्य बना दिया गया था. जेडी के नेतृत्व में गठित टीम की रिपोर्ट में भी दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद जांच रिपोर्ट तीन माह पहले शासन को भेज दी गई थी. अब जांच रिपोर्ट के आधार पर ही स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने डीएन मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
कितने का किया था गबन : दूसरे मामले में जशपुर जिले के बगीचा अंतर्गत आने वाले 25 संकुल केंद्रों में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई थी. शिकायत की जांच स्कूल शिक्षा के संयुक्त संचालक के नेतृत्व में की गई थी. इस जांच में यह बात पुष्ट हुई कि बीआरसी कार्यालय के लेखपाल शैलेश कुमार अम्बष्ट ने 13 हजार रुपए की रिश्वत ली थी. इसके साथ ही बिना सामग्री क्रय किए ही 21 संकुलों में 8 लाख 40 हजार रुपए की राशि बीईओ रेशम लाल कोशले, बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर और लेखपाल शैलेश अम्बष्ट ने आहरित करते हुए शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया.
21 संकुल प्रभारी भी सहयोगी : जांच में यह बात भी सामने आई है कि गबन के मामले में 21 संकुल प्रभारी भी आंशिक रूप से सहयोगी हैं. जबकि कुछ संकुल प्रभारी बीईओ, बीआरसी और लेखपाल के दबाव में आए बिना शासकीय राशि को शासन के खाते में ही एनईएफटी करा दिया था. इन सभी मामलों में जांच के बाद बीईओ रेशम लाल कोशले, बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर व लेखपाल शैलेश अम्बष्ट को दोषी मानते हुए शासन की ओर से स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने निलंबित कर दिया है. surguja latest news