ETV Bharat / state

सरगुजा में भारी बारिश के बीच हाथियों का उत्पात, बेघर हुए ग्रामीण - सरगुजा न्यूज

सरगुजा जिले के मैनपाट में हाथियों ने भारी उत्पात मचाया है. हाथियों के दल ने ग्रामीणों के घर को तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया है.

हाथियों का उत्पात, बेघर हुए ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : मैनपाट में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण भारी बारिश और कोहरे की मार तो झेल ही रहे हैं, वहीं हाथियों की समस्या से भी उनका पीछा नहीं छूट रहा है. गौतमी हाथियों के दल ने ग्रामीणों के घर को तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया है, जिससे लोगों में दहशत है.

मैनपाट में हाथियों ने भारी उत्पात मचाया हुआ है

फसल हुई बर्बाद

मैनपाट के बरिमा में किसान गंगाराम के घर पर गौतमी हाथियों के दल ने धावा बोला. अनाज की तलाश में घर को तोड़कर मक्के की फसल चट कर गए. किसान गंगाराम ने ETV भारत को बताया कि 'उसके घर को हाथियों के दल ने तोड़ दिया है, जिसकी वजह से वह बेघर हो गया है. हाथियों के दल ने किसानों के कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है.

पढ़ें :मैनपाट में हाथियों ने मचाया उत्पात, आलू की फसल को किया बर्बाद

वन अमला मौके पर मौजूद

वर्तमान में हाथियों का दल बरिमा स्थित पखरीपारा में डटा हुआ है. वहीं वन अमला भी गजराज वाहन के साथ ग्राम बरिमा के पखरीपारा में मौजूद है. वन अमला ने ग्रामीणों को हाथियों से बचने के तरीके बताए और बर्बाद हुई फसल पर मुआवजे की बात भी कही.

सरगुजा : मैनपाट में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण भारी बारिश और कोहरे की मार तो झेल ही रहे हैं, वहीं हाथियों की समस्या से भी उनका पीछा नहीं छूट रहा है. गौतमी हाथियों के दल ने ग्रामीणों के घर को तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया है, जिससे लोगों में दहशत है.

मैनपाट में हाथियों ने भारी उत्पात मचाया हुआ है

फसल हुई बर्बाद

मैनपाट के बरिमा में किसान गंगाराम के घर पर गौतमी हाथियों के दल ने धावा बोला. अनाज की तलाश में घर को तोड़कर मक्के की फसल चट कर गए. किसान गंगाराम ने ETV भारत को बताया कि 'उसके घर को हाथियों के दल ने तोड़ दिया है, जिसकी वजह से वह बेघर हो गया है. हाथियों के दल ने किसानों के कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है.

पढ़ें :मैनपाट में हाथियों ने मचाया उत्पात, आलू की फसल को किया बर्बाद

वन अमला मौके पर मौजूद

वर्तमान में हाथियों का दल बरिमा स्थित पखरीपारा में डटा हुआ है. वहीं वन अमला भी गजराज वाहन के साथ ग्राम बरिमा के पखरीपारा में मौजूद है. वन अमला ने ग्रामीणों को हाथियों से बचने के तरीके बताए और बर्बाद हुई फसल पर मुआवजे की बात भी कही.

Intro:ब्रेकिंग,,,मैनपाट सरगुजा।

मैनपाट~सरगुजा जिले के मैनपाट में भारी बरसात और कोहरे के बीच गौतमी हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है मैनपाट वनपरिक्षेत्र के बरिमा के ग्रामीण हाथियों से त्रस्त हो चुके है वहीं बरसात के समय में गौतमी हाथियों के दल ने ग्रामीणों के घर तोड़ उन्हें बेघर कर दिया है जिससे ग्रामीण चिंता में है और हाथियों से बचने के लिए रात्रि में रतजगा करके दिन होने का इन्तेजार कर रहे है क्योंकि मैनपाट में बरसात के साथ चारों तरह कोहरा छाया हुआ है इसलिए हाथियों को वन अमला अच्छे से देख नहीं पा रहा है।

Body:इसके साथ ही वर्तमान में गौतमी हाथियों का दल बरिमा स्थित पखरीपारा में डटा हुआ जिससे ग्रामीण पूरी तरह से डरे हुए है वहीं वन अमला भी गजराज वाहन के साथ ग्राम बरिमा के पखरीपारा में डटा हुआ है और ग्रामीणों को लगातार हाथियों से बचने के लिए समझाइस दे रहा है।Conclusion:गौरतलब हो कि मैनपाट बरिमा स्थित किसान गंगाराम के यहाँ गौतमी हाथियों के दल ने धावा बोला और अनाज की तलाश में घर को तोड़कर मक्के की फसल को चट कर फरार हो गया। किसान गंगाराम ने Etv Bharat को बताया कि उसके घर हो हाथियों के दल ने तोड़ दिया है जिससे वह बेघर हो गया है वहीं हाथियों के दल ने किसानों के कई एकड़ फसल बर्बाद कर दिया है जिसपर वन अमला ग्रामीणों के फसल का मुआवजा तैयार कर रही है।

विजुअल 01~गंगाराम के घर को हाथियों द्वारा तोड़े हुए का दृश्य जिससे गंगाराम बेघर हो गया है।

विजुअल 02~पखरीपारा में गजराज वाहन के साथ वन अमला का दृश्य जो हाथियों से बचने के लिए ग्रामीणों को बता रहा है।

विजुअल 03~उत्पाती गौतमी हाथियों का दृश्य।

बाईट~किसान गंगाराम
(निवासी मैनपाट बरिमा)

Report~Roshan Soni
Srg_Mainpat_C.G...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.