ETV Bharat / state

दोनों हाथों में थी खराबी तो दिव्यांग ने लगवाया जांघ में टीका - polio victim

कोरोनाकाल (corona period) में वैक्सीन(Vaccine) से बड़ा हथियार कुछ भी नहीं है. हर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग लोगों को वैक्सीन लेने की सलाह दे रहा है. ऐसे में सरगुजा (surguja)के बतौली में एक युवक को जांघ में वैक्सीन (vaccine in thigh) लेना पड़ा. युवक का नाम सनोज एक्का बताया जा रहा है. उसकी उम्र 37 वर्ष है. बताया जा रहा है कि युवक पोलियो पीड़ित (polio victims) है.

Divyang got the vaccine in the thigh
दिव्यांग ने लगवाया जांघ में टीका
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : कोरोनाकाल (corona period)में वैक्सीन(Vaccine) से बड़ा हथियार कुछ भी नहीं है. हर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग लोगों को वैक्सीन लेने की सलाह दे रहा है. ऐसे में सरगुजा (surguja)के बतौली में एक युवक को जांघ में वैक्सीन (vaccine in thigh) लेना पड़ा. युवक का ना सनोज एक्का बताया जा रहा है. उसकी उम्र 37 वर्ष है. बताया जा रहा है कि युवक पोलियो पीड़ित(polio victims) है. दिव्यांग होने के कारण युवक के हाथों में ताकत नहीं थी. इस वजह से उसे जांघ में वैक्सीन लेना पड़ा.

दिव्यांग ने जांघ में वैक्सीन लेकर एक मिशाल पेश की है. दोनों युवक के हाथ पोलियो की वजह से खराब हैं. इसलिए इस युवक ने जांघ में वैक्सीन लगवाई है. वहीं, ये जिला का पहला ऐसा मामला है, जब किसी व्यक्ति ने जांघ में वैक्सीन लगवाई है.

सिद्धू खुद बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री, रंधावा बोले- सीएम बनने की लालसा नहीं

दोनों हाथ में पोलियो की है शिकायत

बताया जा रहा है कि इस युवक के दोनों हाथ में पोलियो की शिकायत है और उसके हाथों में मांसपेशी नहीं है. जब दिव्यांग केंद्र में टीका लगवाने पहुंचा, तो वहां कर्मचारी भी कुछ समय के लिए परेशान रहे, क्योंकि युवक के हाथों में मांसपेशी नहीं थी. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश भजगावली को फोन कर मामले की जानकारी दी.

जिला टीकाकरण अधिकारी की सलाह पर दी गई जांघ में वैक्सीन

जिसके बाद डॉ. भजगावली ने कर्मचारियों को युवक के जांघ में वैक्सीन लगाने की सलाह दी और फिर उसे वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. जिसके बाद इसका प्रमाण-पत्र भी युवक को दिया गया. गौर हो कि जांघ में वैक्सीन लगाए जाने का यह जिले का पहला मामला है। वहीं, वैक्सीन से भागने वाले लोगों के लिए यह युवक एक मिसाल बन गया है. इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश भजगावली ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन मांसपेशी में लगाई जाती है. युवक के हाथ में मांसपेशी नहीं होने से इंजेक्शन शरीर में नहीं फैलता, इसलिए उसे जांघ में वैक्सीन लगाई गई.

सरगुजा : कोरोनाकाल (corona period)में वैक्सीन(Vaccine) से बड़ा हथियार कुछ भी नहीं है. हर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग लोगों को वैक्सीन लेने की सलाह दे रहा है. ऐसे में सरगुजा (surguja)के बतौली में एक युवक को जांघ में वैक्सीन (vaccine in thigh) लेना पड़ा. युवक का ना सनोज एक्का बताया जा रहा है. उसकी उम्र 37 वर्ष है. बताया जा रहा है कि युवक पोलियो पीड़ित(polio victims) है. दिव्यांग होने के कारण युवक के हाथों में ताकत नहीं थी. इस वजह से उसे जांघ में वैक्सीन लेना पड़ा.

दिव्यांग ने जांघ में वैक्सीन लेकर एक मिशाल पेश की है. दोनों युवक के हाथ पोलियो की वजह से खराब हैं. इसलिए इस युवक ने जांघ में वैक्सीन लगवाई है. वहीं, ये जिला का पहला ऐसा मामला है, जब किसी व्यक्ति ने जांघ में वैक्सीन लगवाई है.

सिद्धू खुद बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री, रंधावा बोले- सीएम बनने की लालसा नहीं

दोनों हाथ में पोलियो की है शिकायत

बताया जा रहा है कि इस युवक के दोनों हाथ में पोलियो की शिकायत है और उसके हाथों में मांसपेशी नहीं है. जब दिव्यांग केंद्र में टीका लगवाने पहुंचा, तो वहां कर्मचारी भी कुछ समय के लिए परेशान रहे, क्योंकि युवक के हाथों में मांसपेशी नहीं थी. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश भजगावली को फोन कर मामले की जानकारी दी.

जिला टीकाकरण अधिकारी की सलाह पर दी गई जांघ में वैक्सीन

जिसके बाद डॉ. भजगावली ने कर्मचारियों को युवक के जांघ में वैक्सीन लगाने की सलाह दी और फिर उसे वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. जिसके बाद इसका प्रमाण-पत्र भी युवक को दिया गया. गौर हो कि जांघ में वैक्सीन लगाए जाने का यह जिले का पहला मामला है। वहीं, वैक्सीन से भागने वाले लोगों के लिए यह युवक एक मिसाल बन गया है. इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश भजगावली ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन मांसपेशी में लगाई जाती है. युवक के हाथ में मांसपेशी नहीं होने से इंजेक्शन शरीर में नहीं फैलता, इसलिए उसे जांघ में वैक्सीन लगाई गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.