ETV Bharat / state

सरगुजा: संभागायुक्त जिनेविवा किंडो ने लिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा - मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर

सरगुजा संभाग की नवनियुक्त कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थ कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर में मरीजों की संख्या, उनके इलाज की व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश दिए.

Divisional Commissioner Geneviva Kindo
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 4:41 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: संभाग की नवनियुक्त कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. 2004 बैच की आईएएस अधिकारी किंडो इसके पहले संभागायुक्त कार्यालय अंबिकापुर में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ थीं. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव का दायित्व भी संभाला है.

Divisional Commissioner Geneviva Kindo
व्यवस्थाओं का जायजा

पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थ कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर में मरीजों की संख्या, उनके इलाज की व्यवस्था, कोविड जांच के प्रति दिन की संख्या, मरीजों के भोजन की गुणवत्ता में संबंध में विस्तार से जानकारी ली. कमिश्नर ने अस्पताल में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने एमसीएच बिल्डिंग में सड़क पर फैल रहे ड्रेनेज के पानी की समस्या को ठीक करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के निर्देश दिए. वहीं अस्पताल परिसर स्थित वाटर एटीएम को भी सुधारने को कहा.

कमिश्नर ने कोविड जांच सेंटर वायरोलॉजी लैब और ट्रू नॉट लैब का निरीक्षण कर सैंपल जांच की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जांच रिपोर्ट में शुद्धता का ध्यान रखें. इसमें किसी प्रकार की लापरवही न हो. उन्होंने ओटी एंड एनेस्थेसिया कक्ष के सामने मरीजों के परिजनों के लिए भोजन बनाने के लिए बनाए गए शेड की साफ-सफाई और वहां बिखरे हुए फर्नीचरों को अन्यत्र रखने के निर्देश दिए.

पढ़ें-सूरजपुर: हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी, जिला चिकित्सा अधिकारी ने थमाया नोटिस

पोषण पुनर्वास केंद्र स्थित रसोई के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया. उन्होंने रसोई को साफ रखने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने इस दौरान अधिकारियों से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज भवन के प्रगति और मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या, प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों की संख्या की भी जानकारी ली.

सरगुजा: संभाग की नवनियुक्त कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. 2004 बैच की आईएएस अधिकारी किंडो इसके पहले संभागायुक्त कार्यालय अंबिकापुर में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ थीं. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव का दायित्व भी संभाला है.

Divisional Commissioner Geneviva Kindo
व्यवस्थाओं का जायजा

पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थ कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर में मरीजों की संख्या, उनके इलाज की व्यवस्था, कोविड जांच के प्रति दिन की संख्या, मरीजों के भोजन की गुणवत्ता में संबंध में विस्तार से जानकारी ली. कमिश्नर ने अस्पताल में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने एमसीएच बिल्डिंग में सड़क पर फैल रहे ड्रेनेज के पानी की समस्या को ठीक करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के निर्देश दिए. वहीं अस्पताल परिसर स्थित वाटर एटीएम को भी सुधारने को कहा.

कमिश्नर ने कोविड जांच सेंटर वायरोलॉजी लैब और ट्रू नॉट लैब का निरीक्षण कर सैंपल जांच की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जांच रिपोर्ट में शुद्धता का ध्यान रखें. इसमें किसी प्रकार की लापरवही न हो. उन्होंने ओटी एंड एनेस्थेसिया कक्ष के सामने मरीजों के परिजनों के लिए भोजन बनाने के लिए बनाए गए शेड की साफ-सफाई और वहां बिखरे हुए फर्नीचरों को अन्यत्र रखने के निर्देश दिए.

पढ़ें-सूरजपुर: हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी, जिला चिकित्सा अधिकारी ने थमाया नोटिस

पोषण पुनर्वास केंद्र स्थित रसोई के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया. उन्होंने रसोई को साफ रखने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने इस दौरान अधिकारियों से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज भवन के प्रगति और मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या, प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों की संख्या की भी जानकारी ली.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.