सरगुजा : दिवाली के दूसरे दिन सुबह सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश उदयपुर थाना क्षेत्र के रिखी गांव में मिली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि खेत में लोगों ने शव देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की.
नग्न अवस्था में मिला शव: खेत में मिला शव नग्न अवस्था में खेत में पड़ा हुआ था. शव के प्राइवेट पार्ट और सिर में चोट के निशान है. घटना की सूचना पर अंबिकापुर मुख्यालय से डीएसपी अखिलेश कौशिक फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची हैं.
बिलासपुर में दिवाली से पहले ही बुझ गया चिराग, सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर
पुलिस फॉरेंसिक कर रही जांच: प्रथम दृष्टया शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है. लेकिन यह वारदात कैसे हुई. इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.