सरगुजा : कृषि कानून के विरोध में देशभर से किसान राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं. किसान अपनी मांगों के लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए पुलिस जवान भी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं अंबिकापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में 6 किलोमीटर तक साइकिल यात्रा निकाली. रैली के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को सांकेतिक समर्थन दिया.
किसान आंदोलन के समर्थन में सरगुजा में साइकिल रैली निकाली गई. दरिमा ब्लॉक कांग्रेस के लोगों ने साइकिल यात्रा आयोजित की. इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओ के साथ 6 किलोमीटर साइकल चलाकर किसान आंदोलन का समर्थन किया. जवान और किसान के इस टकराव को कांग्रेस ने मुद्दा बनाते हुये प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.
पढ़ें : धान तिहार: धमतरी में धान खरीदी शुरू, इतने किसानों को जारी हुआ टोकन
'किसान और जवानों के बीच दरार'
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि, 'हमारा देश जय जवान जय किसान की बात करने वाला देश है, लेकिन केंद्र सरकार ने किसान और जवानों के बीच दरार पैदा कर दी है. किसानों को रोकने के लिए जवानों को लगा दिया गया है. किसान दिल्ली में पड़े हुये हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को उनसे मिलने का टाइम नहीं निकाल रहे हैं. इसलिए किसानों के समर्थन में सरगुज़ा में यह साइकिल रैली निकाली गई है. उन्होंने डीजल औऱ पेट्रोल के बढ़ते दामों पर भी केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किये हैं.