बलरामपुर: जिले के बरियों में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने एक ऐसा अनोखा बैंक खोला है जहां न रुपयों का लेन-देन होता है और न किसी प्रकार के कर्ज की चिंता. ये बैंक किसानों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इस बैंक में किसानों को मुफ्त में बीज उपलब्ध कराए जाते हैं. यहां उन्नत किस्मों के बीजों उपलब्ध हैं, खास बात ये है कि कोई भी बीज हाईब्रिड नहीं होता. स्थानीय बोली में बीज को बिहन कहा जाता है, इसलिए इस बीज बैंक को यहां के लोग 'बिहन बैंक' के नाम से जानते हैं.
महिलाओं की मेहनत का नतीजा है बीज बैंक
इस बैंक को शुरू करने का पूरा श्रेय बरियों की महिलाओं को जाता है. महिलाओं के समूह ने पहले तो जिले भर से बीज जमा किए और अब किसानों को मुफ्त में हर तरह के बीज उपलब्ध कराए जाते हैं. बदले में बीज लेने वाले किसानों से बस एक शर्त रखी जाती है कि जितना बीज उन्होंने लिया है उसका दोगुना बीज बैंक में उन्हें जमा करना होगा (अपनी फसल लेने के बाद). बता दें कि जिले में ये पहला बैंक राजपुर विकासखंड के बरियों गांव में खोला गया है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ : माता कौशल्या की जन्मतिथि बताने पर मिलेगा 11 लाख रुपए
महिलाओं को है मदद की दरकार
मई-जून 2019 में ये बीज बैंक खोला गया था. यहां धान और गेंहू के साथ ही कई तरह की दालों और सब्जियों के बीज उपलब्ध हैं. कृषि विभाग ने इसके लिए समूह को बारदाने भी उपलब्ध कराए हैं, साथ ही अन्य मदद का भी आश्वासन दिया है लेकिन अब तक महिलाओं को कोई खास मदद नहीं मिल पाई है. महज सेवा भाव से शुरू किए गए इस बैंक से इन महिलाओं को किसी तरह की कोई आमदनी नहीं होती.