अम्बिकापुर : जिले के बच्चों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणामों में मेरिट रैंक प्राप्त किया है. 10वीं बोर्ड में जिले के दो विद्यार्थियों ने कमाल कर दिखाया है. दसवीं बोर्ड में ढोढा केसरा गांव के मजदूर के बेटे भूपेंद्र खेस ने चौथा और घुटरापारा निवासी वंशिका गुप्ता ने छठवां स्थान हासिल किया है.
आईएएस बनना चाहते हैं भूपेंद्र: भूपेंद्र आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं. जबकि वंशिका डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है. हालांकि 12वीं बोर्ड में इस बार भी अम्बिकापुर को निराशा हाथ लगी है. टॉप टेन में जगह बनाने वाले दोनों विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय में कलेक्टर कुंदन कुमार और डीईओ संजय गुहे ने सम्मानित किया है.
यह भी पढ़ें: CG Board Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट, 12वीं के नतीजे यहां देखें
हेलीकॉप्टर राइड का मौका: टॉप टेन में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को अब सीएम की घोषणा के अनुसार हेलीकॉप्टर राइड का भी मौका मिलेगा. भूपेंद्र खेस ने दसवीं बोर्ड में 600 में से 588 अंकों के साथ 98 फीसद अंक हासिल किया है. टॉप टेन में वह चौथे स्थान पर है.
परिजनों और टीचरों को दिया सफलता का श्रेय: भूपेंद्र सरकारी उच्चतर माध्यमिक विधयालय अरगोती के छात्र हैं. भूपेंद्र के पिता पेशे से मजदूर हैं. मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. कठिन परिस्थितियों के बीच पढ़कर भूपेंद्र आगे कलेक्टर बनना चाहते हैं. भूपेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय मां- पापा और टीचरों को दिया है.
10वीं में अम्बिकापुर का परिणाम 86.29 फीसदी: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में अम्बिकापुर जिले का दसवीं बोर्ड में परीक्षा परिणाम 86.29 फीसद रहा. बोर्ड परीक्षा में कुल 9702 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 9452 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 4162 छात्र और 5290 छात्राएं शामिल है. बोर्ड द्वारा 9451 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिनमें से 3445 ने प्रथम, 4075 ने द्वितीय और 636 ने तृतीय स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही 286 विद्यार्थी पूरक लिस्ट में है. जिले में 84.28 फीसद छात्रों और 87.88 फीसद छात्राओं को सफलता मिली है
12वीं में अम्बिकापुर का परिणाम 82.59 फीसदी: 12वीं बोर्ड में जिले का परीक्षा परिणाम 82.59 फीसद रहा. परीक्षा में कुल 9757 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 9595 उपस्थित हुए. इनमें 4082 छात्र और 5513 छात्राएं है. बोर्ड में कुल 9585 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. इनमें से 2106 ने प्रथम, 4878 ने द्वितीय और 933 ने तृतीय स्थान हासिल किया है. जबकि 584 विद्यार्थी पूरक लिस्ट में रह गए हैं. परीक्षा में कुल 7917 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें 79.55 फीसद छात्र और 84.84 फीसद छात्राएं सफल हुए हैं.