ETV Bharat / state

गोबर से तैयार हो रही सुंदर और आकर्षक राखियां, 10 हजार तक राखी बनाने का लक्ष्य तय - Brother and sister festival Rakshabandhan

3 अगस्त 2020 सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. जिसके लिए लुंड्रा विकासखंड के मॉडल गौठान पुरकेला और लमगांव में जागृति, बेंदो, लक्ष्मी और उजाला समूह की दीदियों ने गोबर की राखियां बनाई हैं.

rakhi
गोबर से तैयार हो रही सुंदर और आकर्षक राखियां
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: भाई और बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार है. इसका इंतजार भाई-बहन बेसब्री से करते हैं. कोविड-19 के इस दौर में बहनों को राखी की आपूर्ति करने के लिए सरगुजा की महिला समूह की बहनों ने अभिनव पहल की है. गौठानों में रक्षाबंधन त्योहार के लिए गोबर की राखियां निर्मित की जा रही है. लुंड्रा विकासखंड के मॉडल गौठान पुरकेला और लमगांव में जागृति, बेंदो, लक्ष्मी और उजाला समूह की दीदियां ये काम बड़े पैमाने पर कर रही हैं.

rakhi
गोबर से तैयार हो रही सुंदर और आकर्षक राखियां

स्वसहायता समूह की सदस्यों ने गोबर की राखी बनाकर एक अच्छा प्रयोग किया है. गोबर की राखियों के साथ ही वे धान, मोती, स्टोन और बांस का प्रयोग कर सुंदर और मनमोहक राखियों को तैयार कर रही हैं.

पढ़ें- SPECIAL: राखी व्यापारियों पर कोरोना की मार, टोटल लॉकडाउन से सूना पड़ा बाजार


10 हजार तक की राखियों का लक्ष्य

जिले की 8 स्वसहायता समूह की महिलाएं राखी तैयार रही हैं, जो बेहद आकर्षक और सुंदर हैं. समूह की तरफ से तकरीबन साढ़े पांच हजार राखियां तैयार की जा रही हैं. समूह की महिला ने बताया कि राखी के पहले तक 10 हजार से ज्यादा राखियां बनानी हैं. महिला समूह राखियों में ऊन, रेशम, मौलीधागा और मोतियों का उपयोग भी कर रही हैं.

राखियों की स्थानीय मार्केट में की जाएगी बिक्री

राखियों को स्थानीय स्तर पर बेचा जाएगा. जिसके लिए दुकानदारों से बात भी कर ली गई है. राखी की कीमत 20 रुपए से लेकर 35 रुपए तक रखी गई है. अभी तक समूह ने स्थानीय स्तर पर लगभग 1500 राखियों को बेचकर फायदा कमाया है. वहीं बच्चों के लिए कार्टून राखियां भी बनाई जा रही हैं. मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि महिला स्व सहायता समूह ने रक्षा बंधन को देखते हुए यह एक बहुत अच्छा काम किया है. इसकी बिक्री से उन्हें निश्चित रूप से आर्थिक लाभ मिलेगा और उनकी आजीविका के अवसर भी बनेंगे.

सरगुजा: भाई और बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार है. इसका इंतजार भाई-बहन बेसब्री से करते हैं. कोविड-19 के इस दौर में बहनों को राखी की आपूर्ति करने के लिए सरगुजा की महिला समूह की बहनों ने अभिनव पहल की है. गौठानों में रक्षाबंधन त्योहार के लिए गोबर की राखियां निर्मित की जा रही है. लुंड्रा विकासखंड के मॉडल गौठान पुरकेला और लमगांव में जागृति, बेंदो, लक्ष्मी और उजाला समूह की दीदियां ये काम बड़े पैमाने पर कर रही हैं.

rakhi
गोबर से तैयार हो रही सुंदर और आकर्षक राखियां

स्वसहायता समूह की सदस्यों ने गोबर की राखी बनाकर एक अच्छा प्रयोग किया है. गोबर की राखियों के साथ ही वे धान, मोती, स्टोन और बांस का प्रयोग कर सुंदर और मनमोहक राखियों को तैयार कर रही हैं.

पढ़ें- SPECIAL: राखी व्यापारियों पर कोरोना की मार, टोटल लॉकडाउन से सूना पड़ा बाजार


10 हजार तक की राखियों का लक्ष्य

जिले की 8 स्वसहायता समूह की महिलाएं राखी तैयार रही हैं, जो बेहद आकर्षक और सुंदर हैं. समूह की तरफ से तकरीबन साढ़े पांच हजार राखियां तैयार की जा रही हैं. समूह की महिला ने बताया कि राखी के पहले तक 10 हजार से ज्यादा राखियां बनानी हैं. महिला समूह राखियों में ऊन, रेशम, मौलीधागा और मोतियों का उपयोग भी कर रही हैं.

राखियों की स्थानीय मार्केट में की जाएगी बिक्री

राखियों को स्थानीय स्तर पर बेचा जाएगा. जिसके लिए दुकानदारों से बात भी कर ली गई है. राखी की कीमत 20 रुपए से लेकर 35 रुपए तक रखी गई है. अभी तक समूह ने स्थानीय स्तर पर लगभग 1500 राखियों को बेचकर फायदा कमाया है. वहीं बच्चों के लिए कार्टून राखियां भी बनाई जा रही हैं. मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि महिला स्व सहायता समूह ने रक्षा बंधन को देखते हुए यह एक बहुत अच्छा काम किया है. इसकी बिक्री से उन्हें निश्चित रूप से आर्थिक लाभ मिलेगा और उनकी आजीविका के अवसर भी बनेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.