अंबिकापुर: सूरजपुर के श्रीनगर गांव में शौच के लिए गए 14 वर्षीय किशोर पर दो भालुओं ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. बालक के शोर मचाने पर ग्रामवासी मौके पर पहुंचे और भालुओं को भगाया. अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल किशोर का इलाज जारी है.
घायल रविकेश्वर पिता हीरा सिंह कक्षा पांचवी का छात्र है. घटना की शाम वह घर से कुछ दूर बाहर शौच के लिए गया था, जहां दो भालू को देख किशोर शोर मचाते हुए भागने लगा, लेकिन भालुओं के हमले से अपने आप को नहीं बचा सका.
ग्रामीण लाठी-डंडे से लेकर मौके पर पहुंचे
पढ़ें : जब प्रशासन ने डगर नहीं किया आसान, तो वार्डवासियों ने खुद ही चंदा एकत्र कर बना डाली सड़क
किशोर के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडे से लेकर मौके पर पहुंचे, तो भालू जंगल की ओर भाग खड़े हुए. घायल पड़े किशोर को परिजन श्रीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल रिफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है.