सरगुजा : हेल्थ एजुकेशन में अब सरगुजा समृद्ध बन रहा है. सरगुजा को एक और बड़ी सौगात मिली है. राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर को 150 सीटों के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल गई है. केंद्र ने सैद्धांतिक स्वीकृति देने के साथ ही सुविधाओं में विस्तार के लिए 82 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी है. केंद्र और राज्य के बीच एमओयू के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. सीट बढ़ाये जाने से इसका लाभ क्षेत्र के एमबीबीएस छात्र छात्राओं को होगा.Ambikapur Medical College got 150 MBBS seats
पहले कितनी थी सीट : इस कॉलेज की स्थापना 100 सीटों के साथ वर्ष 2016 में की गई थी. इसकी मान्यता को बरकरार रखने के लिए शासन व कॉलेज प्रबंधन प्रयासरत रहा. कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद प्रथम प्रवेशित बैच अपनी यूजी की पढ़ाई और इंटर्नशिप करने के बाद निकल चुका है. कॉलेज प्रबंधन ने 15 विषयों में पीजी की पढ़ाई के लिए भी मान्यता हासिल की है. इन सभी प्रयासों के बीच मेडिकल कॉलेज के सीट में बढ़ोत्तरी को लेकर भी लगातार प्रयास होते रहे. Rajmata Devendra Kumari Singhdeo Medical University of ambikapur
NMC के सामने प्रेजेंटेशन : 7 दिसम्बर को दिल्ली में एनएमसी की बैठक में मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर आर मूर्ति ने सीटों में वृद्धि को लेकर अपना प्रजेंटेशन दिया था. इस दौरान उन्होंने कॉलेज की स्थापना के बाद सीमित संसाधनों के बावजूद हासिल की गई उपलब्धियों के साथ ही सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अपने विचार रखे. जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की सीटों में वृद्धि करने का निर्णय लेते हुए सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है.
EWS सीटें भी बढ़ेंगी : वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में यूजी की 100 सीटों के साथ ही ईडब्ल्यूएस कोटा से 25 सीटें स्वीकृत है. इस तरह मेडिकल कॉलेज में कुल 125 सीटें यूजी के लिए सरगुजा के पास है. इस सैद्धांतिक सहमति के बाद एक तरफ जहां 100 के स्थान पर सीटों की संख्या बढ़कर 125 हो जाएगी. तो वहीं ईडब्ल्यूएस की सीटों में भी वृद्धि होगी. प्रतिशत के आधार पर ईडब्ल्यूएस की सीटें भी 25 से बढ़कर 30 तक पहुंच जाएंगी. जिससे मेडिकल कॉलेज में कुल सीटों की संख्या 150 तक पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें- अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन
केंद्र और राज्य के बीच होगा MOU : मेडिकल कालेज के डीन डॉ.आर मूर्ति ने इस सबंध में बताया " मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के मागर्दर्शन में लगातार प्रयास किए जा रहे है. दिल्ली में एनएमसी के समक्ष किए गए प्रेजेंटेशन के बाद उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक विचार किया और हमें 150 सीटों की सैद्धांतिक सहमति मिली है. जल्द ही केंद्र और राज्य के बीच एमओयू की प्रक्रिया होगी. सीटों की संख्या में वृद्धि होने से इसका लाभ क्षेत्र के छात्र छात्राओं को होगा."