सरगुजा: देशभर में कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन घोषित है, जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. वहीं लॉकडाउन के बीच सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तर बंद थे, जिसका अंबिकापुर नगर निगम ने फायदा उठाया. अंबिकापुर नगर निगम ने बाजार और सड़क बंद होने के कारण शहर में रुके कार्यों को पूरा कर लिया है, जिससे लोगों को अब परेशानी नहीं होगी.
EXCLUSIVE: अभी भले है वाहवाही लेकिन कहीं भारी न पड़ जाए सरगुजा को लापरवाही
अंबिकापुर नगर निगम के मेयर अजय तिर्की ने बताया कि लॉकडाउन के बीच निगम ने बहुत से रुके कार्यों को पूरा कर लिया गया है. निगम ने मौके का फायदा उठाते हुए सबसे पहले तो अमृत मिशन योजना के तहत शहर में सेंट्रल पाइप लाइन बिछाने का काम पूर्ण किया, जो खुले बाजार में बड़ी चुनौती भरा होता है. वहीं 11 किलोमीटर की नव निर्मित रिंग रोड की सफाई भी पूरा कर लिया, जिससे अब लोगों को अवागमन और धूल से छुटकारा मिल गया है.
अंबिकापुर: शराब दुकान खोले जाने का विरोध, पुलिस की मौजूदगी में खुली शॉप
निगम ने लॉकडाउन का उठाया फायदा
मेयर अजय तिर्की ने बताया कि अंबिकापुर नगर निगम ने स्वीपिंग मशीन भी खरीद रखी थी, जिसका लॉकडाउन में रोड सफाई के लिए उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच रिंग रोड से वाहनों की आवाजाही भी न के बराबर थी, लिहाजा 2 स्वीपिंग मशीन के माध्यम से नगर निगम ने 11 किलोमीटर की रिंग रोड को बहुत ही कम समय में साफ कर लिया गया.
SPECIAL: गंदे पोखर का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, कहीं नहीं हुई सुनवाई
कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए निगम तैयार
बता दें कि देशभर में कोरोना काल का वक्त चल रहा है, जिससे सरकार से लेकर निगम अधिकारी तक अपने-अपने शहरों को साफ-सफाई कराने में लगे हुए हैं, जिससे कोरोना संक्रमण और आने वाली बीमारियों से बचा जा सके. फिलहाल शहर को साफ-सुथरा कर दिया गया है. साथ ही शहर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाया जा सके.