सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं. हाल ही में शहर को देश का दूसरा सबसे साफ शहर घोषित किया गया है, लेकिन दिवाली के मौके पर यहां निगम की लापरवाही देखने को मिली, जिसने पटाखा दुकानों से निकलने वाले कचरे को उठाने की जहमत अब तक नहीं उठाई है.
पढ़े: मुख्यमंत्री आवास में मना गौठान दिवस, सीएम ने पत्नी संग की गोवर्धन पूजा
दरअसल अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में दीपावली में पटाखों की बिक्री के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा पटाखा व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाती हैं और इसी के तहत 179 दुकानें इस वर्ष भी पीजी कॉलेज मैदान में लगाई गई थीं, दुकानदारों की सुविधा के लिए नगर निगम ने सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की थी.
दिवाली में लोगों ने जमकर पटाखे खरीदे और दुकानदारों ने भी खूब पटाखे बेचे, लेकिन पटाखे से निकलने वाली पॉलिथीन को खुले में ही फेंक दिया गया, न तो दुकानों में डस्टबिन रखा गया और न ही मैदान में पड़े इस कचरे को अब तक नगर निगम ने साफ किया, जो अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाता है.