ETV Bharat / state

सरगुजा : साइबर ठगी के तीन आरोपी झारखंड के देवघर से गिरफ्तार - Accused of cheating people in Surguja arrested from Deoghar

सरगुजा पुलिस ने साइबर ठगी के 3 आरोपियों को (Accused of cheating people in Surguja arrested from Deoghar) झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है.

Accused of cheating people in Surguja arrested from Deoghar
साइबर ठगी के तीन आरोपी झारखंड के देवघर से गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग में भी साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले वर्षों में लगातार यहां लोग बड़ी-बड़ी ठगी का शिकार हुए हैं. फिलहाल सरगुजा पुलिस ने साइबर ठगी के 3 आरोपियों को झारखंड के (Accused of cheating people in Surguja arrested from Deoghar) देवघर से गिरफ्तार किया है.

गांधीनगर थाने में दर्ज हुआ था मामला
पुलिस के मुताबिक बौरिपारा शिकारी रोड निवासी पीड़िता पूजा तिर्की (30 वर्ष) पति प्रदोश लकड़ा ने थाना गांधीनगर में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसमें बताया गया था कि बीते 11 फरवरी को उसके मोबाइल नंबर 9770798990 पर फोन पे कस्टमर केयर से अज्ञात नंबर 9641607404 और 9832556861 से कॉल आया. फोन पे कस्टमर केयर पर अप्लाई करने की बात बोलकर बैलेंस चेक करने बोला गया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को झांसे में लेकर 81816 रुपये की ठगी कर ली.

इसको लेकर गांधीनगर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. आरोपियों के संबंध में सायबर सेल से जानकारी ली गई. टीम गठित कर आरोपियों के लोकेशन जिला देवघर थाना सारठ झारखंड रवाना किया गया. वहां से टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें ग्राम करहिया ओपी पथड्डा थाना सारठ जिला देवघर निवासी मुकेश कुमार दास (22 वर्ष) पिता सरकस दास और ग्राम सिमरातराई थाना सारठ जिला देवघर निवासी विकास दास पिता निताय मेहरा तथा ग्राम गोबर शाला थाना सारठ जिला देवघर निवासी मिथुन दास (19 वर्ष) पिता वासुदेव दास शामिल है.

आरोपियों के पास से ये हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार दास से अपाचे बाइक, एक नग मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, आरसी बुक, सिम बरामद किया है. वहीं विकास दास से एक मोबाइल, पैन कार्ड, 2 प्लेटिनियम कार्ड 9 सीम कार्ड, सेन्ट्रल बैंक पासबुक, 6000 रुपये नगद बरामद किया है. मिथुन दास से एक एचपी कंपनी का लैपटाप एक नग मोबाइल, दो जियो कंपनी का सिम जब्त किया है. आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड के देवघर से अम्बिकापुर लाया गया, जहां सभी को न्यायालय में पेश किया गया.

सरगुजा : आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग में भी साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले वर्षों में लगातार यहां लोग बड़ी-बड़ी ठगी का शिकार हुए हैं. फिलहाल सरगुजा पुलिस ने साइबर ठगी के 3 आरोपियों को झारखंड के (Accused of cheating people in Surguja arrested from Deoghar) देवघर से गिरफ्तार किया है.

गांधीनगर थाने में दर्ज हुआ था मामला
पुलिस के मुताबिक बौरिपारा शिकारी रोड निवासी पीड़िता पूजा तिर्की (30 वर्ष) पति प्रदोश लकड़ा ने थाना गांधीनगर में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसमें बताया गया था कि बीते 11 फरवरी को उसके मोबाइल नंबर 9770798990 पर फोन पे कस्टमर केयर से अज्ञात नंबर 9641607404 और 9832556861 से कॉल आया. फोन पे कस्टमर केयर पर अप्लाई करने की बात बोलकर बैलेंस चेक करने बोला गया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को झांसे में लेकर 81816 रुपये की ठगी कर ली.

इसको लेकर गांधीनगर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. आरोपियों के संबंध में सायबर सेल से जानकारी ली गई. टीम गठित कर आरोपियों के लोकेशन जिला देवघर थाना सारठ झारखंड रवाना किया गया. वहां से टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें ग्राम करहिया ओपी पथड्डा थाना सारठ जिला देवघर निवासी मुकेश कुमार दास (22 वर्ष) पिता सरकस दास और ग्राम सिमरातराई थाना सारठ जिला देवघर निवासी विकास दास पिता निताय मेहरा तथा ग्राम गोबर शाला थाना सारठ जिला देवघर निवासी मिथुन दास (19 वर्ष) पिता वासुदेव दास शामिल है.

आरोपियों के पास से ये हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार दास से अपाचे बाइक, एक नग मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, आरसी बुक, सिम बरामद किया है. वहीं विकास दास से एक मोबाइल, पैन कार्ड, 2 प्लेटिनियम कार्ड 9 सीम कार्ड, सेन्ट्रल बैंक पासबुक, 6000 रुपये नगद बरामद किया है. मिथुन दास से एक एचपी कंपनी का लैपटाप एक नग मोबाइल, दो जियो कंपनी का सिम जब्त किया है. आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड के देवघर से अम्बिकापुर लाया गया, जहां सभी को न्यायालय में पेश किया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.