ETV Bharat / state

किसे निपटाना चाहते हैं 'सेक्रेटरी सर', क्या है इस वाट्स एप चैट का राज?

सरगुजा में दो लोगों की आपसी बातचीत का वाट्सएप चैट का स्क्रीन शार्ट बाकायदा प्रिंट करके किसी ने पत्रकारों के कार्यालयों या घरों तक भेजा अब इसके पीछे किसकी क्या मंशा है, ये तो नहीं पता पर मामला गंभीर है. वायरल वाट्सएप चैट में जिस तरह बात हो रही है. उसमें सामने वाले का नंबर सेक्रेटरी सर के नाम से सेव दिख रहा है.

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 10:43 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय लंबे समय बाद एक बार फिर सुर्खियों में है. विवादों और सुर्खियों से इस विश्वविद्यालय का पुराना संबंध है, लेकिन पिछले कुछ वर्ष से सब कुछ बेहतर चल रहा था. वहीं अब शायद विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में काम करने वाले लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

वीडियो

दरअसल, दो लोगों की आपसी बातचीत का वाट्सएप चैट का स्क्रीन शार्ट बाकायदा प्रिंट करके किसी ने पत्रकारों के कार्यालयों या घरों तक भेजा अब इसके पीछे किसकी क्या मंशा है, ये तो नहीं पता पर मामला गंभीर है. वायरल वाट्सएप चैट में जिस तरह बात हो रही है. उसमें सामने वाले का नंबर सेक्रेटरी सर के नाम से सेव दिख रहा है. वहीं दूसरे शख्स का नाम तो नहीं दिख रहा है, पर यह माना जा सकता है की यह लखनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा किसी सेक्रेटरी से बात की रही है, क्योंकी सरगुजा विवि क्षेत्र में एक ही प्रिंसिपल को सस्पेंड और फिर बहाल किया गया है.

whats aap chat viral
वाट्स एप चैट की तस्वीर

25 लाख रुपये की लेन-देन की बात
वाट्स एप में हुई बात गंभीर है. इसमें वीसी मतलब वाइस चांसलर को निपटाने जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है. चैट करने वाला शख्स खुद की बहाली की बात कर रहा है. इसके एवज में सामने वाला शख्स 25 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. जिसे देख मामला गंभीर और षड्यंत्रकारी लग रहा है. हालांकी ये वाट्स एप चैट सही है या फर्जी ये नहीं कहा जा सकता. किसने और क्यों इसे पब्लिश कर दिया इसकी भी जानकारी नहीं लग सकी है, लेकिन सरगुजा में इस मामले को सामने आने से बवाल मचा हुआ है.

whats aap chat viral
वाट्स एप चैट की तस्वीर

करोड़ों रुपये के गबन का आरोप
इस संबंध में ETV भारत ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ रोहणी प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया कि वे एक ही प्रिंसिपल को सस्पेंड किए हैं. उसके ऊपर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगा था और उसकी जांच चल रही है, इसलिए उसे सस्पेंड किया गया है, हालांकि वाट्स एप चैट के संबंध में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

whats aap chat viral
वाट्स एप चैट की तस्वीर

सरगुजा: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय लंबे समय बाद एक बार फिर सुर्खियों में है. विवादों और सुर्खियों से इस विश्वविद्यालय का पुराना संबंध है, लेकिन पिछले कुछ वर्ष से सब कुछ बेहतर चल रहा था. वहीं अब शायद विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में काम करने वाले लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

वीडियो

दरअसल, दो लोगों की आपसी बातचीत का वाट्सएप चैट का स्क्रीन शार्ट बाकायदा प्रिंट करके किसी ने पत्रकारों के कार्यालयों या घरों तक भेजा अब इसके पीछे किसकी क्या मंशा है, ये तो नहीं पता पर मामला गंभीर है. वायरल वाट्सएप चैट में जिस तरह बात हो रही है. उसमें सामने वाले का नंबर सेक्रेटरी सर के नाम से सेव दिख रहा है. वहीं दूसरे शख्स का नाम तो नहीं दिख रहा है, पर यह माना जा सकता है की यह लखनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा किसी सेक्रेटरी से बात की रही है, क्योंकी सरगुजा विवि क्षेत्र में एक ही प्रिंसिपल को सस्पेंड और फिर बहाल किया गया है.

whats aap chat viral
वाट्स एप चैट की तस्वीर

25 लाख रुपये की लेन-देन की बात
वाट्स एप में हुई बात गंभीर है. इसमें वीसी मतलब वाइस चांसलर को निपटाने जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है. चैट करने वाला शख्स खुद की बहाली की बात कर रहा है. इसके एवज में सामने वाला शख्स 25 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. जिसे देख मामला गंभीर और षड्यंत्रकारी लग रहा है. हालांकी ये वाट्स एप चैट सही है या फर्जी ये नहीं कहा जा सकता. किसने और क्यों इसे पब्लिश कर दिया इसकी भी जानकारी नहीं लग सकी है, लेकिन सरगुजा में इस मामले को सामने आने से बवाल मचा हुआ है.

whats aap chat viral
वाट्स एप चैट की तस्वीर

करोड़ों रुपये के गबन का आरोप
इस संबंध में ETV भारत ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ रोहणी प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया कि वे एक ही प्रिंसिपल को सस्पेंड किए हैं. उसके ऊपर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगा था और उसकी जांच चल रही है, इसलिए उसे सस्पेंड किया गया है, हालांकि वाट्स एप चैट के संबंध में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

whats aap chat viral
वाट्स एप चैट की तस्वीर
Intro:सरगुज़ा : संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय लंबे समय बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, विवादों और सुर्खियों से इस विश्वविद्यालय का पुराना संबंध है लेकिन पिछले कुछ वर्ष से सब कुछ बेहतर चल रहा था, पर शायद विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में काम करने वाले लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं।

दरअसल दो लोगो के आपसी बातचीत का वाट्सएप चैट का स्क्रीन शार्ट बाकायदा प्रिंट करके किसी ने पत्रकारों के कार्यालयों या घरों तक भेजा अब इसके पीछे किसकी क्या मंशा है ये तो नही पता पर मामला गंभीर है,वायरल वाट्सएप चैट में जिस तरह बात चीत हो रही है उसमें सामने वाले का नंबर सेक्रेटरी सर के नाम से सेव् दिख रहा है, वही दूसरे सख्स का नाम तो नही दिख रहा है, पर यह माना जा सकता है की यह लखनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के के द्वारा किसी सेक्रेटरी से बात की का रही है, क्योंकी सरगुज़ा विवि क्षेत्र में एक ही प्रिंसिपल को सस्पेंड और फिर बहाल किया गया है।


Body:लेकिन इसमें हुई बात चीत गंभीर है, वीसी मतलब वाइस चांसलर को निपटाने जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है, चैट करने वाला सख्स खुद की बहाली की बात कर रहा है, इसके एवज में सामने वाला सख्स 25 लाख की डिमांड कर रहा है, अलबत्ता मामला गंभीर और षड्यंत्र कारी प्रतीत होता है, हालाकी ये वाट्सएप चैट सही है या फर्जी ये नही कहा जा सकता, किसने और क्यों इसे पब्लिश कर दिया इसकी भी जानकारी नही लग सके है, लेकिन सरगुज़ा में इस मामले से बवाल मचा हुआ है।

लिहाजा इस संबधं में हमने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ रोहणी प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया की उन्होंने एक ही प्रिंसिपल को सस्पेंड किया है, उसके ऊपर करोड़ो रूपये के गबन के आरोप में जांच चल रही है, इसलिए उसे सस्पेंड किया गया था, लेकिन वाट्सएप चैट के संबंध में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया, उनका कहना था की वो इस संबंध में कुछ कैसे कह सकते हैं।


Conclusion:बहरहाल मामला तूल पकड़ा हुआ है, चर्चा का विषय बना हुआ है, की आखिर इस तरह का षड्यंत्र क्यों किया जा रहा है, और इस चैट को वायरल के पीछे कौन है. और उसकी मंशा क्या है.?

बाईट01_डॉ रोहणी प्रसाद (वीसी स.ग.गु.विवि. सरगुज़ा)

देश दीपक सरगुज़ा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.