सरगुजा: रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. इलाके में NGT(राष्ट्रीय हरित अधिकरण) की रोक के बाद भी धड़ल्ले से रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है. उन खदानों से भी रेत निकाले जा रहे हैं, जिसकी अनुमति भी प्रशासन ने नहीं दी है. मंगलवार को जिले में चल रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ खनिज और पुलिस विभाग की संक्युत टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने लखनपुर और सांड़बार क्षेत्र से मिनी ट्रक समेत 8 ट्रैक्टर को पकड़ा है. इन सभी वाहनों को जब्त कर लखनपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया है. इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप का माहौल है.
पढ़ें: कोरोना संक्रमितों को लाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी
दरअसल वर्तमान में एनजीटी ने नदियों से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बाद भी जिले की विभिन्न नदियों से बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन किया जा रहा है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिन घाटों का अब तक खनिज विभाग ने टेंडर भी नहीं किया है, वहां से भी आए रेत निकालने का काम धड़ल्ले से जारी है. ऐसे में विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए अवैध करोबार के खिलाफ कार्रवाई की है.
पढ़ें: बिलासपुर: चकरभाठा एयरपोर्ट से जल्द ही विमान भरेगा उड़ान, सांसद अरुण साव ने दी जानकारी
कलेक्टर संजीव झा के निर्देश के बाद मंगलवार को खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर, मिनी ट्रकों समेत 8 वाहनों को अवैध रेत परिवहन के मामले में जब्त किया है. इन सभी वाहनों को फिलहाल लखनपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया है. इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत के कारोबार में थोड़ा विराम जरूर लग सकेगा.