राजनांदगांव: कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन के बीच महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मनरेगा के तहत जिले में 4 हजार 100 काम चल रहे हैं. इनमें हर दिन 2 लाख 10 हजार मेहनतकश लोगों को रोजगार मिल रहा है. मुख्य रूप से नवीन तालाब निर्माण,गहरीकरण का काम, डबरी निर्माण समेत शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी का काम चल रहा है.
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तनुजा सलाम ने इन कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने खैरागढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया. निरीक्षण कर उन्होंने चल रहे काम की पूरी जानकारी ली और संबंधित कामों के लिए जिम्मेदारों को दिशा-निर्देश दिए.
गौठान में बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश
सीईओ ने उपरवाह गौठान का निरीक्षण कर गौठान में 24 घंटे बिजली और पानी की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया. बाड़ी योजना में स्व सहायता समूह के माध्यम किए जा रहे काम और समीप ही संचालित नरवा निर्माण काम का निरीक्षण किया. उन्होंने भविष्य में जल संरक्षण के लिए योजना का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने और गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- सूरजपुर: शहीद श्याम किशोर शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह
भूमि चयन करने का निर्देश
वहीं जिला पंचायत सीईओ ने करमतरा में निर्मित गौठान का निरीक्षण किया, जिसमें गौठान के पास बाड़ी के लिए तत्काल भूमि चयन के लिए निर्देश दिए. गौठान के आसपास नवीन तालाब निर्माण काम को जल्द से जल्द पूरा कराए जाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण काम कराने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ को निर्देशित किया. निर्देश मिलते ही अधिकारियों ने सीईओ को बेहतर काम करवाने का भरोसा दिलाया. वहीं काम कर रहे मजदूरों ने भी सीईओ के आने पर खुशी जाहिर की.