राजनांदगांव: शहर के चौखड़िया पारा इलाके में गुरुवार यानी 7 जनवरी देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई. पुलिस के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. दोनों के बीच काफी लंबे समय से मामूली विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले दोनों युवकों के बीच में मारपीट भी हुई थी. बसंतपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
मृतक की पहचान संजू यदु के रूप में की गई है. वहीं आरोपी की पहचान मनीष यादव के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि बीती रात वैष्णव मंदिर के पास संजू यदु अपने भाई के साथ खड़ा था, इसी बीच मनीष यादव से उसका विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि मनीष ने संजू के सीने पर चाकू से वार कर दिया, जिससे संजू गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद आनन-फानन में संजू को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामूली विवाद के चलते चौकीदार की पत्थर से कुचलकर हत्या, आरोपी हिरासत में
पुलिस की गश्त को लेकर भी उठ रहे सवाल
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है, लेकिन इस घटना के बाद से वार्ड के लोगों में काफी आक्रोश है. वार्ड के लोगों का कहना है कि लगातार पुलिस गश्त नहीं कर पा रही है. इसकी वजह से देर रात तक चौक-चौराहों पर जमावड़ा लगा रहता है और विवाद की स्थिति पैदा होते रहती है. इस मामले में सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी हुई है.