ETV Bharat / state

राजनांदगांव में स्वच्छता दीदियों ने किया कोतवाली थाने का घेराव, पुलिस से हुई झूमाझटकी - police station

राजनांदगांव नगर निगम के सामने स्वच्छता दीदियों के साथ जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी नगर निगम प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला. इसके बाद उन्होंने महावीर चौक पर चक्काजाम कर दिया.

स्वच्छता दीदी
स्वच्छता दीदी
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:22 PM IST

राजनादगांव: नगर निगम के SLRM सेंटर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली स्वछता दीदियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. नगर निगम के सामने स्वच्छता दीदियों के साथ जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी नगर निगम प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला. इसके बाद उन्होंने महावीर चौक पर चक्काजाम कर दिया. इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने जोगी कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष शमशुल आलम को गिरफ्तार कर लिया. इस हंगामे में स्वच्छता दीदियों और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. एसडीएम के समझाने के बाद भी सफाईकर्मी नहीं माने.

घेराव करने वाली स्वच्छता दीदियों का कहना है कि, अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने वाली सफाईकर्मियों से प्रशासन की मारपीट गलत है. उन्होंने कहा कि, सुपरवाइजरों की तरफ से काम नहीं किया जाता है. जब इस मामले में शिकायत की जाती है तो निगम अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उल्टा उन्हें ही दोषी ठहराया जाता है. जोकि सरासर गलत है. हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने आए हैं तो हमारे साथ बदसलूकी की जा रही है. उन्होंने नगर निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

निगम मंडल में जगह न मिलने से सूरजपुर के कांग्रेसी हुए नाराज

बहरहाल स्वछता दीदियों ने कोरोना काल के दौरान शहर में कोरोना वॉरियर्स की तरह काम किया. खुद अपनी जान जोखिम में डालकर शहर की साफ सफाई जारी रखी. ताकि शहर में कोरोना का संक्रमण न फैल सके. इसके बावजूद ये स्वच्छता दीदियों के साथ प्रदर्शन करने पर बदसलूकी की जाती है. हमारे काम और भूमिका के बावजूद हम नगर निगम की तरफ से उपेक्षित हैं. हमारा वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है. हमे लगातार हमारे वेतन को कम करने की धमकी दी जाती है. जो बिल्कुल गलत है.

राजनादगांव: नगर निगम के SLRM सेंटर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली स्वछता दीदियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. नगर निगम के सामने स्वच्छता दीदियों के साथ जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी नगर निगम प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला. इसके बाद उन्होंने महावीर चौक पर चक्काजाम कर दिया. इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने जोगी कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष शमशुल आलम को गिरफ्तार कर लिया. इस हंगामे में स्वच्छता दीदियों और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. एसडीएम के समझाने के बाद भी सफाईकर्मी नहीं माने.

घेराव करने वाली स्वच्छता दीदियों का कहना है कि, अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने वाली सफाईकर्मियों से प्रशासन की मारपीट गलत है. उन्होंने कहा कि, सुपरवाइजरों की तरफ से काम नहीं किया जाता है. जब इस मामले में शिकायत की जाती है तो निगम अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उल्टा उन्हें ही दोषी ठहराया जाता है. जोकि सरासर गलत है. हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने आए हैं तो हमारे साथ बदसलूकी की जा रही है. उन्होंने नगर निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

निगम मंडल में जगह न मिलने से सूरजपुर के कांग्रेसी हुए नाराज

बहरहाल स्वछता दीदियों ने कोरोना काल के दौरान शहर में कोरोना वॉरियर्स की तरह काम किया. खुद अपनी जान जोखिम में डालकर शहर की साफ सफाई जारी रखी. ताकि शहर में कोरोना का संक्रमण न फैल सके. इसके बावजूद ये स्वच्छता दीदियों के साथ प्रदर्शन करने पर बदसलूकी की जाती है. हमारे काम और भूमिका के बावजूद हम नगर निगम की तरफ से उपेक्षित हैं. हमारा वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है. हमे लगातार हमारे वेतन को कम करने की धमकी दी जाती है. जो बिल्कुल गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.