रायपुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राजनांदगांव जिले में स्व-सहायता समूह की महिलाएं लोगों में देशभक्ति का जज्बा (Women engaged in har ghar tiranga abhiyaan successful in every house in Rajnandgaon) जगाएंगी. हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga abhiyaan) के तहत महिलाएं राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने में जुटीं हैं. अगस्त के दूसरे सप्ताह से फिर उन झंडों को घर-घर पहुंचाने में लग (har ghar tiranga chhattisgarh) जाएंगी. जिले में लगभग चार लाख तिरंगा झंडा प्रशासन बांटने जा रहा है. इसके लिए गौठान संचालन से जुड़े समूहों को भी लगाया जाएगा.
देश मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत हर-घर तिरंगा अभियान केंद्र की मोदी सरकार ने शुरू किया. इससे न सिर्फ लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत होगी बल्कि वे अपने घर पर तिरंगा फहराकर उसका सम्मान भी कर (har ghar tiranga campaign) सकेंगे.
जिला पंचायतों के माध्यम से मिला काम : कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज बनाने का सारा काम महिला स्वसहायता समूहों को दिया गया है. साथ ही 5 हजार तिरंगे खादी ग्रामोद्योग के जरिए खरीदे जा रहे हैं. शहरी क्षेत्र में नगर निगम राजनांदगांव और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत के माध्यम से तिरंगे बनाने का काम महिला समूह कर रहीं हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए हर घर तिरंगा कैंपेन से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात ?
हर साइज के झंडे होंगे उपलब्ध : हर साइज के झंडे होंगे उपलब्ध कलेक्टर के अनुसार महिला स्व सहायता समूहों को हर साइज के झंडे बनाने का काम दिया गया है. इसमें भारत सरकार की ओर से निर्धारित साइज और कपड़े पर यह तिंरगे तैयार किए जाएंगे. सभी अपने घर, संस्थान, स्कूल, कॉलेज सहित किसी भी कार्यालय में इसे जगह की सुगमता के हिसाब से फहरा सकेंगे. समूहों ने भी तिरंगा बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.