राजनांदगांव: डोंगरगढ़ थाना इलाके के ग्राम मुरमुंडा में मिली लावारिस लाश की शिनाख्त के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. मृतक की शिनाख्त डोंगरगढ़ निवासी अविनाश रामटेके के रूप में हुई थी.पुलिस ने हत्या के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अविनाश की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाई है.
बीजापुर: नक्सलियों ने जिला पंचायत सदस्य को उतारा मौत के घाट
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ निवासी अविनाश रामटेके का घटना से ठीक 1 दिन पहले पत्नी से झगड़ा हुआ था. वह घर से रायपुर निवासी कौशल से मिलने के नाम पर निकला था. इस बीच पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कौशल और अविनाश की पत्नी के बीच में प्रेम संबंध थे. इस बीच पुलिस ने पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी सुष्मिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम
सुष्मिता ने पुलिस को बताया कि पति उससे जिस्मफरोशी का धंधा करवाना चाहता था. उस पर लगातार दबाव भी बना रहा था. रायपुर निवासी कौशल से उसके प्रेम संबंध थे. जानकारी देने पर कौशल ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.