राजनांदगांव: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव और आम चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान किया गया. जिले में 4 सरपंच पद और 44 पंच पद के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 130 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजनांदगांव जिले के पनेका, बांकल, फरहद और गठुला पंचायत में आम चुनाव हो रहा है. बाकी पंचायतो में उप चुनाव हो रहा है. जिसके तहत वोट डाले गए.
बारिश में भी कम नहीं हुआ लोगों का उत्साह: राजनांदगांव जिले में त्रिस्तरीय पंचायत में आम चुनाव और उपचुनाव आज हो रहे हैं, जिसके लिए 130 प्रत्याशी मैदान में हैं. सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुए. जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. बारिश के मौसम को देखते हुए टेंट भी लगाए गए थे और दूसरी व्यवस्थाएं भी मतदाताओं के लिए की गई थी
सुबह से ही लगी मतदान केंद्रों में भीड़: सुबह से ही पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. लोगों में खासा उत्साह पंचायत चुनाव को लेकर देखा जा रहा है. खासकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इस बारिश के मौसम में भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. इस तरह अब देखना होगा कि गांव की सरकार में इस बार किसी पार्टी के उम्मीदवारों की किस्मत खुलती है.