राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले में 7 नवंबर को चुनाव होना है. शांतिपूर्ण और शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन एक तरफ लोगों को जागरूक रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर रही है.
कड़ी सुरक्षा के बीच 7 नवंबर को राजनांदगांव में चुनाव: के लिए राजनांदगांव जिले की चार विधानसभा सीटों राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी में 7 नवंबर को पहले चरण में चुनाव होगा. चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में अर्धसैनिक बलों की 44 बटालियन पहुंची हुई है. जिसके जरिए शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान कराया जाएगा. जिला बल के 1000 से ज्यादा पुलिस जवानों को भी मतदान ड्यूटी पर चप्पे-चप्पे में तैनात किया गया है.
सुरक्षाबलों ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च: शुक्रवार शाम पुलिस विभाग की तरफ से शहर में अर्धसैनिक बलों और जिला पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने भी पैदल मार्च करते हुए मतदाताओं को शांति और सुरक्षा का संदेश देते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की. मतदाताओं में जागरूकता लाने शहर के म्युनिसिपल स्कूल मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए और लोगों से शत प्रतिशत वोट करने की अपील की.