राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. कोरोना काल में राजनांदगांव में एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. ये कार्यक्रम था जुंबा डांस का है. जिसमे पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के लोग भी डांस करते नजर आए.
दसरअसल लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए राजनांदगांव पुलिस प्रशासन ने इस कार्यक्रम का अयोजन किया था. इस कार्यक्रम में एएसपी सुरेशा चौबे अपनी टीम के साथ शहर में जुंबा डांस करने लगी. जिसमें लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. बताया जा रहा है ये कार्यक्रम करीबन एक घंटा तक चला. इस दौरान लोगों ने जमकर डांस किया है.
पढ़ें- कोरोना संकट में पुलिस ने निभाया फर्ज, बिहार के युवक का किया अंतिम संस्कार
लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्जियां
इस कार्यक्रम के दौरान लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. आयोजन के दौरान लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी का आरोप लगा है. इस डांस कार्यक्रम में किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग और न ही मास्क का उपयोग किया गया. इसके कारण लोग अब पुलिस के इस आयोजन पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - रायपुर: निःसंतान बुजुर्ग का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार, पत्नी ने दी मुखाग्नि
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
पुलिस का जुंबा डांस सोशल मीडिया में वायरल होता रहा. इस मामले में एएसपी सुरेशा चौबे का कहना है कि 'कार्यक्रम लोगों की जागरूकता के लिए किया गया था, ताकि लोग लॉकडाउन के दौरान भी अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ETV BHARAT नहीं करता'.