ETV Bharat / state

जहां के लाडले थे रमन सिंह, वहां उनका जन्मदिन मनाने ही कोई नहीं आया ! - रमन सिंह का जन्मदिन कार्यक्रम

15 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपना 67वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर रमन सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे.

जन्मदिन मनाने राजनांदगांव पहुंचे रमन
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 10:26 AM IST

राजनांदगांव : कभी पूरे छत्तीसगढ़ के लाडले रहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जब अपना जन्मदिन मनाने अपने निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे तो मुट्ठी भर लोग ही उन्हें बधाई देने पहुंचे थे. पूर्व सीएम रमन 15 अक्टूबर को 67 साल के हुए. उनके जन्मदिन के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया था, जहां बहुत कम कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचे. उनके मंच के आगे की कुर्सियां भी खाली पड़ी रहीं.

जन्मदिन मनाने राजनांदगांव पहुंचे रमन

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. यहां जिला भाजपा ने कार्यकर्ताओं के बीच उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रखी थी. आयोजन में कार्यकर्ताओं की कमी खलती रही. बताया जा रहा है कि आयोजन को लेकर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया, जिसकी नाराजगी देखने को मिली.

आयोजन में खाली रहीं कुर्सियां

  • जिला भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सुनने के लिए मुट्ठी भर के कार्यकर्ता ही पहुंचे. अधिकांश कुर्सियां खाली देखी गईं.
  • पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जब अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो मंच के ठीक सामने अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं. अब ये सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

राजनांदगांव से मिली पहचान
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि सुबह से उन्हें बधाई मिलने लगी थी और वे शाम को भागकर राजनांदगांव पहुंचे. रमन ने कहा कि राजनांदगांव से ही उन्हें छत्तीसगढ़ और देश में पहचान मिली है इसलिए वे कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे हैं.

पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर मिला है. कार्यकर्ता इंतजार करें, जनता कांग्रेस के कार्यकाल से अब ऊब चुकी है.

खाने के लिए करना पड़ा इंतजार

  • आयोजन में जो कार्यकर्ता शामिल हुए थे, उन्हें भी भोजन के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. कार्यकर्ता भोजन स्टाल के पास पहुंचकर खाली प्लेट उठाकर घंटों खड़े रहे.
  • जिला भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में काफी अवस्था भी देखी गई इस बात से कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी का माहौल रहा.
  • कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे दूरदराज से आए हैं, उन्हें समय पर भोजन दे देना चाहिए लेकिन व्यवस्था ठीक ही नहीं की गई.

राजनांदगांव : कभी पूरे छत्तीसगढ़ के लाडले रहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जब अपना जन्मदिन मनाने अपने निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे तो मुट्ठी भर लोग ही उन्हें बधाई देने पहुंचे थे. पूर्व सीएम रमन 15 अक्टूबर को 67 साल के हुए. उनके जन्मदिन के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया था, जहां बहुत कम कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचे. उनके मंच के आगे की कुर्सियां भी खाली पड़ी रहीं.

जन्मदिन मनाने राजनांदगांव पहुंचे रमन

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. यहां जिला भाजपा ने कार्यकर्ताओं के बीच उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रखी थी. आयोजन में कार्यकर्ताओं की कमी खलती रही. बताया जा रहा है कि आयोजन को लेकर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया, जिसकी नाराजगी देखने को मिली.

आयोजन में खाली रहीं कुर्सियां

  • जिला भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सुनने के लिए मुट्ठी भर के कार्यकर्ता ही पहुंचे. अधिकांश कुर्सियां खाली देखी गईं.
  • पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जब अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो मंच के ठीक सामने अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं. अब ये सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

राजनांदगांव से मिली पहचान
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि सुबह से उन्हें बधाई मिलने लगी थी और वे शाम को भागकर राजनांदगांव पहुंचे. रमन ने कहा कि राजनांदगांव से ही उन्हें छत्तीसगढ़ और देश में पहचान मिली है इसलिए वे कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे हैं.

पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर मिला है. कार्यकर्ता इंतजार करें, जनता कांग्रेस के कार्यकाल से अब ऊब चुकी है.

खाने के लिए करना पड़ा इंतजार

  • आयोजन में जो कार्यकर्ता शामिल हुए थे, उन्हें भी भोजन के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. कार्यकर्ता भोजन स्टाल के पास पहुंचकर खाली प्लेट उठाकर घंटों खड़े रहे.
  • जिला भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में काफी अवस्था भी देखी गई इस बात से कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी का माहौल रहा.
  • कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे दूरदराज से आए हैं, उन्हें समय पर भोजन दे देना चाहिए लेकिन व्यवस्था ठीक ही नहीं की गई.
Intro:राजनांदगांव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे यहां विश्वनाथ वाटिका में आयोजित अपने जन्मदिन समारोह में भी शामिल हुए जहां उन्हें बधाई देने के लिए महज मुट्ठी भर ही कार्यकर्ता पहुंचे थे जिला भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की दूरी भी कई तरीके की सियासी चर्चाओं को अब बल दे रही है.


Body:पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे यहां जिला भाजपा ने कार्यकर्ताओं के बीच उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रखी थी इस बीच निर्धारित समय से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया. आयोजन में कार्यकर्ताओं की कमी खलती रही बताया जा रहा है कि आयोजन को लेकर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है इसके चलते कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
आयोजन में खाली रहीं कुर्सियां
जिला भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सुनने के लिए मुट्ठी भर के कार्यकर्ता ही पहुंचे अधिकांश कुर्सियां खाली देखी गई पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जब अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो मंच के ठीक सामने अधिकांश कुर्सियां खाली रही इस बात को लेकर के सियासी गलियारों में अब चर्चा का माहौल भी बन गया है.



Conclusion:कार्यकर्ताओं को करना पड़ा भोजन के लिए इंतजार
आयोजन में जो कार्यकर्ता शामिल हुए थे उन्हें भी भोजन के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा कार्यकर्ता भोजन स्टाल के पास पहुंचकर खाली प्लेट उठाकर घंटों खड़े रहे इस बीच जिला भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में काफी अवस्था भी देखी गई इस बात से कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी का माहौल रहा. कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे दूरदराज से आए हैं उन्हें समय पर भोजन दे देना चाहिए लेकिन कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था ठीक ही नहीं की गई इसके चलते कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी गई.
Last Updated : Oct 16, 2019, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.