राजनांदगांव : कभी पूरे छत्तीसगढ़ के लाडले रहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जब अपना जन्मदिन मनाने अपने निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे तो मुट्ठी भर लोग ही उन्हें बधाई देने पहुंचे थे. पूर्व सीएम रमन 15 अक्टूबर को 67 साल के हुए. उनके जन्मदिन के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया था, जहां बहुत कम कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचे. उनके मंच के आगे की कुर्सियां भी खाली पड़ी रहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. यहां जिला भाजपा ने कार्यकर्ताओं के बीच उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रखी थी. आयोजन में कार्यकर्ताओं की कमी खलती रही. बताया जा रहा है कि आयोजन को लेकर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया, जिसकी नाराजगी देखने को मिली.
आयोजन में खाली रहीं कुर्सियां
- जिला भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सुनने के लिए मुट्ठी भर के कार्यकर्ता ही पहुंचे. अधिकांश कुर्सियां खाली देखी गईं.
- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जब अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो मंच के ठीक सामने अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं. अब ये सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
राजनांदगांव से मिली पहचान
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि सुबह से उन्हें बधाई मिलने लगी थी और वे शाम को भागकर राजनांदगांव पहुंचे. रमन ने कहा कि राजनांदगांव से ही उन्हें छत्तीसगढ़ और देश में पहचान मिली है इसलिए वे कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर मिला है. कार्यकर्ता इंतजार करें, जनता कांग्रेस के कार्यकाल से अब ऊब चुकी है.
खाने के लिए करना पड़ा इंतजार
- आयोजन में जो कार्यकर्ता शामिल हुए थे, उन्हें भी भोजन के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. कार्यकर्ता भोजन स्टाल के पास पहुंचकर खाली प्लेट उठाकर घंटों खड़े रहे.
- जिला भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में काफी अवस्था भी देखी गई इस बात से कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी का माहौल रहा.
- कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे दूरदराज से आए हैं, उन्हें समय पर भोजन दे देना चाहिए लेकिन व्यवस्था ठीक ही नहीं की गई.