राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत सात नवंबर को वोटिंग होनी है. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है. पहले फेज में 20 सीटों पर मतदान है. जिसमें बस्तर संभाग के अलावा राजनांदगांव और उसके आस पास की भी सीटें शामिल हैं. राजनांदगांव से बीजेपी ने पूर्व सीएम रमन सिंह को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. 16 अक्टूबर को रमन सिंह राजनांदगांव में नामांकन दाखिल करेंगे. इस नामांकन रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.
रमन की रैली में अमित शाह होंगे शामिल: रमन सिंह की नामांकन रैली राजनांदगांव में आयोजित की गई है. इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. अमित शाह 16 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और स्टेट स्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वह बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह की नामांकन रैली में शामिल होंगे.
अमित शाह के दौरे के लेकर सुरक्षा सख्त: राजनांदगांव में अमित शाह की रैली को देखते हुए सुरक्षा सख्त कर दी गई है. पूरे जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह जगह पर चेकिंग की जा रही है. राजनांदगांव कलेक्टर ऑफिस के पास भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है. अमित शाह के अलावा प्रदेश बीजेपी के आला नेता इस मौके पर मौजूद रहेंगे. स्टेट स्कूल मैदान राजनांदगांव से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली जाएगी. रैली और रोड शो के रूट को पूरी तरह सुरक्षा से लैस कर दिया गया है.
कांग्रेस और बीजेपी ने राजनांदगांव सीट जीतने का किया दावा: कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से राजनांदगांव सीट जीतने का दावा किया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि राजनांदगांव सीट बीजेपी के हाथ से निकल रही है. जबकि बीजेपी की तरफ से रमन सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस किसी को भी उम्मीदवार घोषित कर दे. यहां बीजेपी की जीत होगी.