ETV Bharat / state

वर्ल्ड अंडर 16 एशियन बॉस्केटबॉल : टीम इंडिया का हिस्सा बनीं छत्तीसगढ़ की दो खिलाड़ी

राजनांदगांव की दो बास्केटबॉल खिलाड़ी अंडर 16 टीम इंडिया (Under 16 Asian Basketball Championship) बास्केटबॉल टीम का हिस्सा बनीं है.

Two players from Rajnandgaon  part of Team India in Basketball Championship
टीम इंडिया का हिस्सा बनीं छत्तीसगढ़ की दो खिलाड़ी
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 2:29 PM IST

राजनांदगांव : भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगांव (साईं) (Sports Authority of India Rajnandgaon) की दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम में हुआ है. भारतीय खेल प्राधिकरण में पिछले कई सालों से खेल रही प्रार्थना साल्वे और मोनी अडला का चयन (Selection of Prarthana Salve and Mouni Adla)ओमान जॉर्डन में होने वाले अंडर 16 एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप (Under 16 Asian Basketball Championship) के लिए हुआ है. जॉर्डन में 24 से 30 जून तक चैंपियनशिप का आयोजन होना है.

वर्ल्ड अंडर 16 एशियन बॉस्केटबॉल में टीम इंडिया का हिस्सा बनीं छत्तीसगढ़ की दो खिलाड़ी

क्यों हुआ दोनों का चयन : बेंगलुरु में लगे कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण इन दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम के लिए हुआ.भारतीय बास्केटबॉल टीम जार्डन के लिए बुधवार को रवाना हुई है. ये दोनों खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगांव सेंटर (सांई) में कई सालों से खेल रहे हैं . दोनों ने ही अपने खेल से पहले भी प्रभावित किया है. अच्छे खेल के कारण इनका चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम में हुआ है.

कहां हो रहा चैंपियनशिप : जॉर्डन में 24 जून से 30 जून तक चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इंटरनेशनल कोच के.राजेश्वर राव ने बताया कि ''इन दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम के लिए हुआ है और साईं के लिए हर्ष की बात है. साथ ही मुख्यमंत्री ने मोनी आडला के पासपोर्ट बनवाने में सहयोग किया था . 1 दिन में पासपोर्ट बनाकर खिलाड़ी को दिया था.भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगांव के इन दोनों खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन के बाद राजनांदगांव में खुशी का माहौल है. जॉर्डन में होने वाले चैंपियनशिप में राजनांदगांव शहर की ये बालिकाएं अपने खेल का जौहर (Team India in Basketball Championship) दिखाएंगी.''

राजनांदगांव : भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगांव (साईं) (Sports Authority of India Rajnandgaon) की दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम में हुआ है. भारतीय खेल प्राधिकरण में पिछले कई सालों से खेल रही प्रार्थना साल्वे और मोनी अडला का चयन (Selection of Prarthana Salve and Mouni Adla)ओमान जॉर्डन में होने वाले अंडर 16 एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप (Under 16 Asian Basketball Championship) के लिए हुआ है. जॉर्डन में 24 से 30 जून तक चैंपियनशिप का आयोजन होना है.

वर्ल्ड अंडर 16 एशियन बॉस्केटबॉल में टीम इंडिया का हिस्सा बनीं छत्तीसगढ़ की दो खिलाड़ी

क्यों हुआ दोनों का चयन : बेंगलुरु में लगे कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण इन दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम के लिए हुआ.भारतीय बास्केटबॉल टीम जार्डन के लिए बुधवार को रवाना हुई है. ये दोनों खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगांव सेंटर (सांई) में कई सालों से खेल रहे हैं . दोनों ने ही अपने खेल से पहले भी प्रभावित किया है. अच्छे खेल के कारण इनका चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम में हुआ है.

कहां हो रहा चैंपियनशिप : जॉर्डन में 24 जून से 30 जून तक चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इंटरनेशनल कोच के.राजेश्वर राव ने बताया कि ''इन दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम के लिए हुआ है और साईं के लिए हर्ष की बात है. साथ ही मुख्यमंत्री ने मोनी आडला के पासपोर्ट बनवाने में सहयोग किया था . 1 दिन में पासपोर्ट बनाकर खिलाड़ी को दिया था.भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगांव के इन दोनों खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन के बाद राजनांदगांव में खुशी का माहौल है. जॉर्डन में होने वाले चैंपियनशिप में राजनांदगांव शहर की ये बालिकाएं अपने खेल का जौहर (Team India in Basketball Championship) दिखाएंगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.