डोंगरगढ़ : थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाजमर्रा में दो युवकों की करेंट लगने से मौत हो गई. दोनों युवक बिना बताए घर से गांव की ओर घूमने निकले थे. लेकिन अचानक सुबह दोनों युवकों की लाश डैम के किनारे मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
डोंगरगढ़ शहर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर गांव गाजमर्रा में दो युवकों की मौत हो गई. गणेश नेताम, खेदूराम पटेल गाजमर्रा के रहने वाले थे. इनकी मौत की खबर पूरे गांव में सनसनी की तरह फैल गई. बताया जा रहा कि दोनों युवक घर से घूमने के लिए निकले थे तभी दोनों डैम किनारे बिजली की तार के चपेट में आ गए. जिससे इनकी मौत हो गई.
पढ़ें : SPECIAL : लॉकडाउन में काम बंद हुआ तो हाउस ऑनर्स ने की मदद, मेड ने कहा शुक्रिया
लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम 6 बजे गणेश नेताम और खेदू राम पटेल एक साथ घर से गांव की तरफ निकले थे. इसकी जानकारी घर वालों को भी नहीं थी. पूरा दिन बीत जाने के बाद भी वे दोनों घर नहीं आए. तो परिवारवालों ने उनकी खोज खबर ली जिसके बाद इसका खुलासा हुआ.
बिना बताए घर से निकले थे युवक
मंगलवार की सुबह दोनों की लाश गांव चंदैनी भाटा डेम के पास मिली. पुलिस के मुताबिक आसपास के ही लोगों ने शिकार करने के लिए बिजली का तार बिछाकर रखा था. इस तार की चपेट में गणेश नेताम, खेदूराम पटेल आ गए.
सुअर पकड़ने के लिए बिछा था तार
सुबह जब इसकी सूचना डोंगरगढ़ पुलिस को मिली तो एसडीओपी और थाना प्रभारी अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी ली तो पता चला कि सुअर पकड़ने के लिए बिजली का तार बिछाया गया था और इसकी चपेट में आने से दोनों युवकों की करेंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.