ETV Bharat / state

टोकन नहीं मिलने से धान बेचने में परेशानी, किसान नाराज

धान खरीदी केंद्र में अधिक धान की खरीदी हो रही है. इसके चलते बड़ी मात्रा में धान खुले आसमान में पड़ा है. मौसम खराब होने की स्थिति में किसानों की मेहनत पूरी तरह खराब हो सकती है.

Trouble in selling paddy due to not getting token
टोकन नहीं मिलने से धान विक्रय में परेशानी
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:39 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव के लगभग सभी सोसायटियों में किसानों को धान विक्रय के लिए टोकन जारी करने को लेकर क्षेत्र के किसान और समिति कर्मचारियों के बीच लगातार तनाव की स्थिति देखी जा रही है. वहीं सोमवार को डोंगरगांव के सेवा सहकारी समिति में भी टोकन काटने और आवक तारीख नहीं दिए जाने को लेकर विवाद गहरा गया. इसके चलते क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू समिति के फड़ में पहुंचे थे और वहां किसानों से उनकी समस्या की जानी.

क्षेत्र के किसान पंजीयन होने के बाद टोकन का इंतजार कर रहे थे. कृषकों ने बताया कि प्रबंधन के द्वारा टोकन नहीं दिए जाने से किसान काफी नाराज हैं, टोकन के इंतजार में बुजुर्ग और महिलाओं सहित अनेक किसान कई दिनों से सोसायटी के चक्कर काट रहे हैं.

टोकन नहीं मिलने से धान विक्रय में परेशानी

टोकन नहीं मिलने से नाराज किसान
सोसायटी में उपस्थित किसानों ने बताया कि 29 नवंबर को रसीद जमा करने के बावजूद आज तक टोकन जारी नहीं हो पाया है और इसके लिए कई दिनों से भटकाया जा रहा है. केवल टोकन लेने के लिए दूरस्थ ग्रामों में डोंगरगांव आना पड़ रहा है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है और समिति की ओर से टोकन जारी नहीं होने की बात कही जा रही है.

विधायक ने प्रबंधक को लगाई फटकार
किसानों की समस्या और लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर विधायक दलेश्वर साहू सोमवार को सोसाइटी पहुंचे थे, जहां किसानों बात कर उन्हें आश्वस्त कराया कि उनकी समस्या जल्द खत्म होगी और सभी किसानों का धान भी खरीदा जायेगा. वहीं किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक साहू ने समिति प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई.

धान का उठाव नहीं, लेबर खाली
इधर, किसान खरीदी को लेकर आक्रोशित हो रहे हैं, वहीं सोसायटियों में धान जाम होने के कारण खरीदी में बड़ी समस्या हो रही है. डोंगरगांव सोसायटी में मोटा, पतला और सरना धान मिलाकर कुल 20840.40 क्विंटल धान खरीदा गया है, जिसमें केवल 7510 क्विंटल धान का ही उठाव हुआ है, सोसायटी में कुल 16409.60 में से 540 का उठाव हो पाया है. ऐसे में बड़ी मात्रा में धान खुले आसमान में पड़ा है. मौसम खराब होने की स्थिति में किसानों की मेहनत पूरी तरह खराब हो सकती है और इसे बचाने की जिमेदारी भी सोसाटियों पर ही है.

राजनांदगांव: डोंगरगांव के लगभग सभी सोसायटियों में किसानों को धान विक्रय के लिए टोकन जारी करने को लेकर क्षेत्र के किसान और समिति कर्मचारियों के बीच लगातार तनाव की स्थिति देखी जा रही है. वहीं सोमवार को डोंगरगांव के सेवा सहकारी समिति में भी टोकन काटने और आवक तारीख नहीं दिए जाने को लेकर विवाद गहरा गया. इसके चलते क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू समिति के फड़ में पहुंचे थे और वहां किसानों से उनकी समस्या की जानी.

क्षेत्र के किसान पंजीयन होने के बाद टोकन का इंतजार कर रहे थे. कृषकों ने बताया कि प्रबंधन के द्वारा टोकन नहीं दिए जाने से किसान काफी नाराज हैं, टोकन के इंतजार में बुजुर्ग और महिलाओं सहित अनेक किसान कई दिनों से सोसायटी के चक्कर काट रहे हैं.

टोकन नहीं मिलने से धान विक्रय में परेशानी

टोकन नहीं मिलने से नाराज किसान
सोसायटी में उपस्थित किसानों ने बताया कि 29 नवंबर को रसीद जमा करने के बावजूद आज तक टोकन जारी नहीं हो पाया है और इसके लिए कई दिनों से भटकाया जा रहा है. केवल टोकन लेने के लिए दूरस्थ ग्रामों में डोंगरगांव आना पड़ रहा है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है और समिति की ओर से टोकन जारी नहीं होने की बात कही जा रही है.

विधायक ने प्रबंधक को लगाई फटकार
किसानों की समस्या और लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर विधायक दलेश्वर साहू सोमवार को सोसाइटी पहुंचे थे, जहां किसानों बात कर उन्हें आश्वस्त कराया कि उनकी समस्या जल्द खत्म होगी और सभी किसानों का धान भी खरीदा जायेगा. वहीं किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक साहू ने समिति प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई.

धान का उठाव नहीं, लेबर खाली
इधर, किसान खरीदी को लेकर आक्रोशित हो रहे हैं, वहीं सोसायटियों में धान जाम होने के कारण खरीदी में बड़ी समस्या हो रही है. डोंगरगांव सोसायटी में मोटा, पतला और सरना धान मिलाकर कुल 20840.40 क्विंटल धान खरीदा गया है, जिसमें केवल 7510 क्विंटल धान का ही उठाव हुआ है, सोसायटी में कुल 16409.60 में से 540 का उठाव हो पाया है. ऐसे में बड़ी मात्रा में धान खुले आसमान में पड़ा है. मौसम खराब होने की स्थिति में किसानों की मेहनत पूरी तरह खराब हो सकती है और इसे बचाने की जिमेदारी भी सोसाटियों पर ही है.

Intro:डोंगरगांव : क्षेत्र के लगभग सभी सोसायटियों में किसानों को धान विक्रय के लिए टोकन जारी करने को लेकर क्षेत्र के किसान व समिति कर्मचारियों के बीच लगातार तनाव की स्थिति देखी जा रही है. वहीं सोमवार को डोंगरगाँव स्थित सेवा सहकारी समिति में भी टोकन काटने व आवक तिथी नहीं दिए जाने को लेकर विवाद गहरा गया. जिसके चलते क्क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू समिति के फड़ में पहुंचे थे और वहाँ किसानों से उनकी समस्या की जानकारी ली. इस दौरान किसानों ने बताया कि धान की कटाई व मिंजाई को एक माह से अधिक समय बीत चुका है किंतु बिक्री नहीं होने के चलते किसान परेशान हैं. ज्ञात हो कि सोमवार को सोसायटी खुलने के बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों ने समिति के खिलाफ रोष व्यक्त किया और पैसे लेकर रसूखदारों का काम करने का आरोप लगाया है. बात दें कि क्षेत्र के किसान पंजीयन होने के बाद टोकन का इंतजार कर रहे थे. कृषकों ने बताया कि प्रबंधन के द्वारा टोकन नहीं दिए जाने से किसान काफी नाराज हैं, टोकन के इंतजार में बुजुर्ग और महिलाओं सहित अनेक कृषक कई दिनों से सोसायटी के चक्कर काट रहे हैं.
Body:टोकन नहीं मिलने से नाराज किसान : सोसायटी में उपस्थित किसानों ने बताया कि विगत 29 नवम्बर को रसीद जमा करने के बावजूद आज तक टोकन जारी नहीं हो पाया है और इसके लिए कई दिनों से भटकाया जा रहा है. केवल टोकन लेने के लिए दूरस्थ ग्रामों में डोंगरगाँव आना पड़ रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है और समिति व्दारा टोकन जारी नहीं होने की बात कही जा रही है.
विधायक ने प्रबंधक को लगाई फटकार : किसानों की समस्या और लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर विधायक दलेश्वर साहू सोमवार को सोसाइटी पहुंचे थे, जहां किसानों बात कर उहें आश्वस्त कराया कि उनकी समस्या जल्द खम होगी और सभी किसानों का धान भी खरीदा जायेगा. वहीं किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक श्री साहू ने समिति प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई और कहा कि निजी लाभ के लिए नियम विरुद्ध कार्य नहीं करने को कहते हुए किसानों की समस्या का तकाल समाधान करने की बात कही और सभी कृषकों के खरीदी दिवस, नाम, ग्राम तथा तिथिवार सूची चस्पा करने के निर्देश दिए.
धान का उठाव नहीं लेबर खाली, धान भी खतरे में : इधर कृषक खरीदी को लेकर आक्रोशित हो रहे हैं, वहीं सोसायटियों में धान जाम होने के कारा खरीदी में बड़ी समस्या हो रही है. ज्ञात हो कि डोंगरगांव सोसायटी में मोटा, पतला और सरना धान मिलाकर कुल 20840.40 क्विंटल धान खरीदा गया है, जिसमें केवल 7510 क्विंटल धान का ही उठाव हुआ है, वहीं समीपस्थ खुर्सीटिकुल सोसायटी में कुल 16409.60 में से 540 का उठाव हो पाया है. ऐसे में बड़ी मात्रा में धान खुले आसमान में पड़ा है. मौसम खराब होने की स्थिति में किसानों की मेहनत पूरी तरह खराब हो सकती है और इसे बचाने की जिमेदारी भी सोसाटियों पर ही है.
समितियों में जहाँ किसान पूरे धान खरीदी के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं और इधर उच्चाधिकारियों के आदेश के चलते समितियाँ काफी दबाव में कार्य कर रही हैं. अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समितियों को अधिकारियों व्दारा एक बार में सत्रह क्विंटल धान खरीदी के निर्देश हैं जबकि लगभग सभी सोसायटियों में अनेक सीमांत कृषक ऐसे हैं जिनका प्रति एकड़ उपादन 25 से 30 क्विंटल है ऐसे में डेढ़ एकड़ से अधिक के कृषकों को धान बेचने के लिए दो बार जाना मजबूरी हो गया है. इस दौरान उसे टोकन से लेकर सभी कार्यों के लिए अनावश्यक समय व पैसा दोनों ही बर्बाद करना होगा. विदित हो कि गत वर्षों तक किसान को कुल रकबे के आधार पर निश्चित उत्पादन तयकर एक बार में ही किसानों से धान की खरीदी की जाती थी परतु इस बार ऐसा नहीं है.Conclusion:बाईट किसान
1:- नेमुकराम, सेवताटोला
2:- विशालराम, अमलीडीह
बाईट 3: दलेश्वर साहू, विधायक डोंगरगांव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.