खैरागढ़ छुईखदान गंडई: जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीपथरा से भोथली जाने वाले जंगल रास्ते में लगभग 7 किलो का टिफिन बम सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और हथियार लूटने की नीयत से यह आईईडी लगाया गया था. जिला पुलिस बल, डीआरजी, बीडीएस टीम और आईटीबीपी टीम की संयुक्त टीम ने टिफिन बम बरामद किया है. टिफिन बम को डिफ्यूज किया गया है.
यह भी पढ़ें: कोरिया: नागपुर पुलिस की अच्छी पहल, बच्चों को ट्रैफिक रुल्स और साइबर क्राइम की जानकारी
मुखबीर से सूचना मिली थी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान नुकसान पहुंचाने और हथियार लूटने की नियत से ग्राम पण्डरीपथरा से भोथली जाने वाले रास्ते पर एक टिफिन बम लगाया गया है. सूचना की पुष्टि होने पर टिफिन बम को बरामद करने के लिए थाना बकरकट्टा, कैम्प मलैदा और कैम्प बुढानभाठ की संयुक्त सर्चिंग टीम तैयार की गई. भोथली की ओर सर्चिंग करते हुए यह टीम आगे बढ़ रही थी कि सुबह करीबन 8.30 बजे पण्डरीपथरा के लूटाही जंगल भोथली जाने वाले जंगल रास्ते के पास वायर दिखाई दिया.
बीडीएस टीम ने सतर्कता पूर्वक सर्च कर लगभग 7 किलो का टिफिन बम निकाला. सुरक्षा बलों की सूझबूझ और सतर्कता के चलते नक्सलियों के मंसूबों को विफल करने में सफलता मिली. सर्चिंग पार्टी के थाना वापस आने पर थाना बकरकट्टा में अपराध पंजीबद्ध किया गया.