राजनांदगांव: अंतरराज्यीय ट्रकों को रोककर अवैध वसूली करने वाले आरोपियों को चिचोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रक चालकों से बैरियर पार कराने के नाम पर अवैध वसूली करते थे. छुरिया के बाबू टोला मोड़ के पास अवैध वसूली की खबर लगते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.
घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक छुरिया के बाबू टोला मोड़ पर रामकुमार सिन्हा, अनिल वर्गिस और लखन साहू ट्रक रोककर टोकन के नाम पर तीन तीन सौ रुपए की अवैध वसूली कर रहे थे. इस बीच देवरी निवासी ट्रक चालक अनिरुद्ध ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा.
पढ़े: CM भूपेश बघेल, पीएल पुनिया अचानक पहुंचे मंत्री टीएस सिंहदेव के घर, जानें क्या है वजह ?
आरोपियों से 1500 रुपये बरामद
आरोपियों से कॉपी,पेन सहित 1500 रुपये की राशि जब्त की गई है. छुरिया थाना प्रभारी नीलेश पांडे ने कहा कि आरोपियों को जल्दी कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.