ETV Bharat / state

इस चरवाहे के 12 मवेशी ले गए चोर, सांसद से कहा- खोज दीजिए साहब - पुलिस ने झाड़ा पल्ला

जिले के इंदावानी निवासी कुशल धनकर के 12 मवेशियों को 2 जून को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले उड़े, जिसके बाद पीड़ित कुशल ने FIR दर्ज कराया है और मवेशियों को ढूंढने की गुहार लगाई है.

12 मवेशियों की चोरी
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 2:00 PM IST

राजनांदगांव: जिले में इन दिनों मवेशी चोर लोगों की परेशानी का सबब बन गए हैं. इंदावानी गांव में चरवाहे के 12 मवेशियों को चोर लेकर लेकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. लेकिन अभी तक चरवाहे के जानवरों का पता नहीं लगा पाई है. जिसके बाद उसने सांसद से गुहार लगाई है.

वीडियो

इंदावानी का रहने वाला कुशल धनकर चरवाहा है. पिछले मंगलवार उसके 12 मवेशी चोर लेकर फुर्र हो गए. मवेशियों में 3 भेड़, 4 बकरे और 6 बकरियां हैं.

पढ़ें: राजनांदगांव: हर घर में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य, नहीं तो होगा जुर्माना

मवेशियों से ही चलाता है गुजारा
कुशल की आय का जरिया मवेशी ही थे. इनका दूध बेचकर वो अपना गुजारा कर रहा था. मवेशियों को चरा कर वो अपने परिवार का पेट पाल रहा था. जानवर चोरी होने की वजह से उसे घर चलाने में भी परेशानी हो रही है.

पुलिस ने FIR दर्ज कर झाड़ा पल्ला
मवेशी मालिक कुशल धनकर ने इस बात की खबर सोमनी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने की कोशिश तो की, लेकिन आरोपियों को ढूंढ नहीं पाए.

पुलिस ने FIR कर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद थक हार कर मवेशी मालिक ने राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे से गुहार लगाई, जिनसे मवेशियों को ढूंढ निकालने का आश्वासन मिला है.

राजनांदगांव: जिले में इन दिनों मवेशी चोर लोगों की परेशानी का सबब बन गए हैं. इंदावानी गांव में चरवाहे के 12 मवेशियों को चोर लेकर लेकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. लेकिन अभी तक चरवाहे के जानवरों का पता नहीं लगा पाई है. जिसके बाद उसने सांसद से गुहार लगाई है.

वीडियो

इंदावानी का रहने वाला कुशल धनकर चरवाहा है. पिछले मंगलवार उसके 12 मवेशी चोर लेकर फुर्र हो गए. मवेशियों में 3 भेड़, 4 बकरे और 6 बकरियां हैं.

पढ़ें: राजनांदगांव: हर घर में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य, नहीं तो होगा जुर्माना

मवेशियों से ही चलाता है गुजारा
कुशल की आय का जरिया मवेशी ही थे. इनका दूध बेचकर वो अपना गुजारा कर रहा था. मवेशियों को चरा कर वो अपने परिवार का पेट पाल रहा था. जानवर चोरी होने की वजह से उसे घर चलाने में भी परेशानी हो रही है.

पुलिस ने FIR दर्ज कर झाड़ा पल्ला
मवेशी मालिक कुशल धनकर ने इस बात की खबर सोमनी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने की कोशिश तो की, लेकिन आरोपियों को ढूंढ नहीं पाए.

पुलिस ने FIR कर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद थक हार कर मवेशी मालिक ने राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे से गुहार लगाई, जिनसे मवेशियों को ढूंढ निकालने का आश्वासन मिला है.

Intro:राजनांदगांव सोने चांदी नगद की डकैती की वारदातें अक्सर सुनने को मिलती है आए दिन ऐसी खबरें अखबारों की सुर्खियां भी बटोरती हैं लेकिन राजनांदगांव जिले के इंदावानी गांव में मवेशियों की दिनदहाड़े खुलेआम डकैती किए जाने का मामला सामने आया है इस मामले में सबसे रोचक बात यह है कि सोमनी पुलिस के आरोपियों को अब तक नहीं पकड़ पाने के कारण मवेशी मालिक कुशल धनकर रोजाना अपने सांसद संतोष पांडे को फोन लगा कर मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई इसकी जानकारी लेते रहते हैं इसके चलते सांसद ने भी इस मामले में पूरे थाने के स्टाफ को मवेशियों को ढूंढने में लगा दिया है।




Body:राजनांदगांव जिले के इंदावानी निवासी कुशल धनकर पेशे से चरवाहे हैं मवेशी चरा कर उनका गुजारा होता है लेकिन 2 जून को उनके साथ एक ऐसी डकैती हुई जिसमें उनके 12 मवेशियों को अज्ञात डकैत अपनी गाड़ी में दिनदहाड़े ले उड़े इस बात की खबर सोमनी पुलिस को भी दी गई इसके बाद पुलिस ने जद्दोजहद तो की लेकिन आरोपियों को नहीं ढूंढ पाए पुलिस ने जैसे-तैसे तो इस मामले को एफआईआर कर अपना पल्ला झाड़ लिया लेकिन कुशल धनकर शांत नहीं बैठे हैं अब वे रोजाना राजनांदगांव लोकसभा के सांसद अशोक पांडे को फोन लगा कर अपने मवेशियों के मामले में क्या कार्रवाई हुई यह पूछते हैं लगभग हर तीसरे चौथे दिन यह सिलसिला चल रहा है तकरीबन चार बार वे उनसे मिलकर भी इस मामले की गुहार लगा चुके हैं आखिरकार सांसद अशोक पांडे ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए सोमनी पुलिस से संपर्क किया है और मामले में तत्काल मवेशियों के डकैतों को ढूंढने के लिए कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए इसके बाद से लेकर अब तक पुलिस मवेशी डकैती करने वाले लोगों को ढूंढ रही है पुलिस अपना सारा काम धाम छोड़ इस मामले को सुलझाने में इसलिए भी लगी है क्योंकि अब यह मामला आम आदमी का नहीं रह गया है इस मामले में सांसद ने फोन घन घना कर पुलिस वालों के कान खड़े कर दिए हैं।
करीब एक लाख रुपए के है मवेशी
कुशल धनकर ने बताया कि कुल 12 मवेशियों की डकैती की गई है इनमें तीन भेड़ चार बकरे और 6 बकरियां है इन मवेशियों का बाजार मूल्य तकरीबन ₹100000 आंका जा रहा है इस मामले को लेकर सोमनी पुलिस थाने में शिकायत की गई है मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 379 के तहत पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है।
इसलिए परेशान है कुशल
कुशल की आय का जरिया मवेशियों से ही है इनका दूध बेचकर वह अपना गुजारा चलाता है इसके साथ ही मवेशियों को चराने का काम भी करता है कुशल गांव के मवेशियों को चरा कर अपना गुजारा करता इससे उसे दो वक्त की रोटी नसीब हो पाती है मवेशियों की इस डकैती में दो मवेशी किसी अन्य व्यक्ति के हैं जिसने उसे केवल चराने के लिए ही दिया था ऐसी स्थिति में कुशल मानसिक रूप से तनाव में है।
पुलिस से नहीं मिली मदद
इस मामले में कुशल का कहना है कि सोमनी पुलिस से उसे कोई भी मदद नहीं मिल पाई पुलिस ने एफ आई आर में भी मवेशियों की लागत गलत लिखी है इसके साथ ही एफ आई आर दर्ज करने के दौरान उनकी किसी भी बात पर ध्यान नहीं दिया गया है उनका कहना है कि जो उन्होंने कहा उसे बिल्कुल भी नहीं लिखा गया है बल्कि इन पुलिस ने मनमानी करते हुए अपनी मर्जी से एफ आई आर दर्ज की है साथ ही मवेशियों की रकम भी गलत उल्लेख की है।
वाहन नंबर देने के बाद भी ट्रेस नहीं कर पाई पुलिस
इस मामले में कुशल ने सोमनी पुलिस को आरोपियों के गाड़ी का नंबर भी उपलब्ध कराया मवेशी डकैती करने पहुंचे लोग सीजी 09 0637 मारुति सुजुकी इको वाहन में पहुंचे थे कुशल ने घटना के दौरान उपयोग में लाए इस वाहन के नंबर को आरोपियों के भागने के दौरान ही नोट कर लिया था इसे उसने पुलिस को उपलब्ध भी कराया है इसके बावजूद पुलिस अब तक इस गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक तक नहीं पहुंच पाई है।


Conclusion:बहरहाल पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है लेकिन सांसद के संज्ञान में यह मामला आने के बाद से पुलिस इस मामले में अभी भी उलझी हुई है और लगातार अमला इस मामले में मवेशियों के चोरी करने वाले लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है।

बाईट राकेश शिंदे एस आई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.