राजनांदगांव: प्राथमिकशाला (पीएस) में अध्ययनरत कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों को हिंदी भाषा का कौशल विकसित करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान 'रूम टू रीड' कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इसी कड़ी में डोंगरगांव के माथलडबरी गांव के प्राथमिक शाला में तेलंगाना और कर्नाटक की संयुक्त टीम पहुंची हुई है, जिसमें 2 राज्य के शिक्षाविद् और रायपुर से 'रूम टू रीड' के सदस्य शामिल थे.
बता दें कि पीएस में अध्ययनरत कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों के अंदर हिंदी भाषा का ज्ञान विकसित करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान, यूनिसेफ और रूम टू रीड के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.
बच्चों को शिक्षा में आ रही दिक्कतों का निवारण किया जा रहा
इस संबंध में ब्लॉक प्रभारी रूम टू रीड मोहसिन खान ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को भाषा शिक्षण में आ रही दिक्कतों को समझ कर उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए संकुल शैक्षिक समन्वयकों के माध्यम से मासिक प्रगति रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है, जिसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है. प्रत्येक माह निर्धारित टूल्स के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक और अन्य स्तर की जांच की जाती है.
टीम ने बच्चों और शिक्षकों की तारीफ की
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'माथलडबरी स्कूल पहुंची टीम ने बच्चों के अध्ययन के स्तर को देखकर शिक्षकों की प्रशंसा की. स्कूल में बने पुस्तकालय के बारे में बच्चों और शिक्षकों से विस्तार से चर्चा की. टीम में कर्नाटक से विनोदा, तेलंगाना से चंद्रशेखर, प्रवीण कुमार, रामबाबू और रायपुर से सीमा सिरोही शामिल थे.