राजनांदगांव: स्कूल में बच्चों को मध्यह्न भोजन के लिए राशन बांटकर घर लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना मोहला ब्लॉक के बोटेझर गांव की है. जहां मिस्प्री गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक जोशीलमती स्कूल में बच्चों को दोपहर के भोजन का राशन बांट कर वापस अपने घर लौट रहा था, तभी शिक्षक की बाइक बोटेझर नाले के पास अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घयल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत एंबुलेस की मदद से मोहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राशन बांटकर लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत
राजनांदगांव के मोहला ब्लॉक के बोटेझर गांव के पास सड़क हादसे में एक शिक्षक मौत हो गई. शिक्षक लॉकडाउन में राशन बांटकर लौट रहा था.
राजनांदगांव: स्कूल में बच्चों को मध्यह्न भोजन के लिए राशन बांटकर घर लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना मोहला ब्लॉक के बोटेझर गांव की है. जहां मिस्प्री गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक जोशीलमती स्कूल में बच्चों को दोपहर के भोजन का राशन बांट कर वापस अपने घर लौट रहा था, तभी शिक्षक की बाइक बोटेझर नाले के पास अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घयल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत एंबुलेस की मदद से मोहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.