राजनांदगांव: जिले के डोंगरगांव ब्लॉक के अंतर्गत तुमड़ीबोड़ क्षेत्र में मंगलवार को तूफानी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्र में तूफानी बारिश के चलते कोपेडीह-खैरी रोड पर कई पेड़ धराशायी हुए हैं और 10 बिजली के पोल उखड़ गए. जिससे रातभर बिजली बाधित रही. वहीं कई घरों की छतें उड़ने से घर गिर गया. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
छत्तीसगढ़ में वट सावित्री व्रत के बाद मानसून की संभावना
घर की छत उड़ने से मां-बेटी मलबे में दबे
डोंगरगांव ब्लॉक में भारी बारिश (rain in Dongargaon Block) से कई परिवार प्रभावित हुए. जिसमें ग्राम खैरी के जोहन वर्मा और उनका परिवार भी शामिल है. निर्माणाधीन मकान के चलते टिन का शेड डालकर वे रह रहे थे. लेकिन मंगलवार शाम को आई तेज आंधी के चलते छत का टिन कई मीटर दूर उड़ गया, जिससे मकान भरभराकर गिर गया. जिसमें उनकी पत्नी लता वर्मा और बेटी मलबे में दब गए, लेकिन इस दौरान उनके पोते की सूझबूझ से दोनों को बचा लिया गया. हालांकि हादसे में बेटी भुवनेश्वरी का पैर टूट गया, वहीं पत्नी की कमर में गहरी चोट आई है.
बारिश से प्रभावित परिवार ने लगाई मुआवजे की गुहार
राजनांदगांव के डोंगरगांव ब्लॉक में भीषण आंधी और बारिश से कई अन्य परिवार भी काफी परेशान हुए. ग्राम खैरी के ही देवलाल वर्मा अपनी पत्नी के साथ कई वर्षों से पीपल के पेड़ के नीचे रह रहे थे. लेकिन तूफान की वजह से बरसों पुराना पीपल का पेड़ उखड़कर गिर गया. देवलाल ने बताया कि उनके जीवनयापन करने का ये पेड़ एक मात्र सहारा था जो बर्बाद हो गया, अब उनके पास पहनने को कपड़े तक नहीं बचे. उन्होंने शासन से उचित मुआवजे की मांग की है.
छत्तीसगढ़ में इस दिन पहुंच सकता है मानसून, किसान पहले ही कर लें ये काम
किसानों का हुआ नुकसान
जानकारी के मुताबिक उस पेड़ के नीचे करीब 20 व्यक्ति आंधी-तूफान रुकने का इंतजार कर रहे थे. राहत की बात ये है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि इस दौरान एक बाइक और पिकअप वाहन पूरी तरह से पेड़ की चपेट में आ गए. इस आंधी-तूफान से कोहका रोड स्थित एक ढाबे के पास खड़ी 3 कंटेनर पलट गई, जिससे ढाबे को काफी नुकसान हुआ. इस बेमौसम बारिश और आंधी से किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है.