राजनांदगांव/डोंगरगांव: शहर में पहली बार राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन वुडन कोर्ट में किया जा रहा है. टूर्नामेंट लिए डीएसए बैडमिंटन ग्रुप की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं. यह प्रतियोगिता नगर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल भवन में 18, 19 और 20 फरवरी को होगी. इस स्पर्धा में दो आयु वर्ग जिसमें 35 साल से और 35 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं.
डीएसए बैडमिंटन ग्रुप के सदस्यों की ओर से लगातार 3 साल से बैडमिंटन खेल से नगर की पहचान बनाने की कोशिश की जा रही है. उनकी मेहनत अब रंग लाई है और 2 वुडन बैडमिंटन कोर्ट बनकर तैयार हैं. इस प्रतियोगिता में पहली बार राज्य के बाहर से खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है. तीन दिन तक चलने वाली इस स्पर्धा में राज्य के एकेडमी के 4 एकल खिलाड़ियों को भी न्योता भेजा गया है, जो आपस में ही प्रदर्शनी लीग मैच खेलेंगे.
खेल के प्रति लगाव बढ़ाना उद्देश्य
इस प्रतियोगिता का एक मात्र उद्देश्य डोंगरगांव के जूनियर खिलाड़ियों को बैडमिंटन खेल के प्रति लगाव को बढ़ावा देना है. रास्ट्रीय स्तर का खेल प्रत्यक्ष रूप से उन्हें देखने का मौका खेल भवन डोंगरगांव में मिलेगा. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नगद राशि 10000-10000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार नगद राशि 5000-5000 रुपये रखा गया है.