ETV Bharat / state

राजनांदगांव में नशीली दवाओं के साथ तस्कर गिरफ्तार - Rajnandgaon SP Prafull Thakur

राजनांदगांव में नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस अभियान चल रहा है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार आरोपियों को प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है.

राजनांदगांव में नशीली दवाओं के साथ तस्कर गिरफ्तार
राजनांदगांव में नशीली दवाओं के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 4:51 PM IST

राजनांदगांव : नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर राजनांदगांव पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश पहले ही दे दिए हैं. इस बीच वे लगातार कई ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जहां से मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हो रही है. पुलिस ने ऐसी एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को प्रतिबंधित कफ सिरप सहित गिरफ्तार किया (Smuggler arrested with drugs in Rajnandgaon ) है.


कहां हुई कार्रवाई : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को साइबर सेल में पदस्थ आरक्षक मनीष मानिकपुरी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 10 बीएच 8445 में भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाओं का तस्करी की जा रही है. जिसकी सूचना प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल के माध्यम उच्चाधिकारियों को दिया गया. वाहन रामदरबार पार होने की सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने घेराबंदी करने के लिए थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक विनय सिंह बघेल को निर्देशित किया. जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमनी में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया.

वाहन से जब्त हुई नशीली सिरप : इस वाहन में 04 संदिग्ध सवार थे. जिससे पूछताछ करने और कार को बारीकी से चेक करने पर कार की डिग्गी में छिपाकर रखे प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ (Chlorpheniramine Maleate & Codeine Phosphate Syrup COCREX COUGH SYRUP) 118 नग और नशीली कैप्सूल (Dicylomin HCI Tramadol HCI & Acetaminophen Capsules - SPAS-TRANCAN PLUS) पाया गया. जिस पर थाना सोमनी में चारों आरोपी के खिलाफ धारा 8, 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की गई.

किन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी : इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

1- सोहेल पिता मो. रियाज उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड 30 बाजार पारा जामा मस्जिद के पीछे दुर्ग
2- समीर खोकर असरफी पिता मो. रशीद उम्र 23 वर्ष निवासी मुस्लिम सांस्कृतिक भवन के पास केलाबाड़ी दुर्ग
3- शेख कासिम पिता शेख अस्लम उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर-30 बाजार पारा जामा मस्जिद के पीछे दुर्ग
4- सज्जाद बेग पिता हबीब बेग उम्र 19 वर्ष निवासी रायपुर नाका मस्जिद के पास दुर्ग

ये भी पढ़ें -अंतरराज्यीय शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

नशे के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : कार्रवाई के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर (Rajnandgaon SP Prafull Thakur) ने कहा है कि '' नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार आने वाले दिनों में कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने टीम बनाकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नशीले पदार्थों की खपत होने वाले जगहों पर कड़ी निगाह रखें.''

राजनांदगांव : नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर राजनांदगांव पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश पहले ही दे दिए हैं. इस बीच वे लगातार कई ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जहां से मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हो रही है. पुलिस ने ऐसी एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को प्रतिबंधित कफ सिरप सहित गिरफ्तार किया (Smuggler arrested with drugs in Rajnandgaon ) है.


कहां हुई कार्रवाई : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को साइबर सेल में पदस्थ आरक्षक मनीष मानिकपुरी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 10 बीएच 8445 में भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाओं का तस्करी की जा रही है. जिसकी सूचना प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल के माध्यम उच्चाधिकारियों को दिया गया. वाहन रामदरबार पार होने की सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने घेराबंदी करने के लिए थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक विनय सिंह बघेल को निर्देशित किया. जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमनी में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया.

वाहन से जब्त हुई नशीली सिरप : इस वाहन में 04 संदिग्ध सवार थे. जिससे पूछताछ करने और कार को बारीकी से चेक करने पर कार की डिग्गी में छिपाकर रखे प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ (Chlorpheniramine Maleate & Codeine Phosphate Syrup COCREX COUGH SYRUP) 118 नग और नशीली कैप्सूल (Dicylomin HCI Tramadol HCI & Acetaminophen Capsules - SPAS-TRANCAN PLUS) पाया गया. जिस पर थाना सोमनी में चारों आरोपी के खिलाफ धारा 8, 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की गई.

किन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी : इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

1- सोहेल पिता मो. रियाज उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड 30 बाजार पारा जामा मस्जिद के पीछे दुर्ग
2- समीर खोकर असरफी पिता मो. रशीद उम्र 23 वर्ष निवासी मुस्लिम सांस्कृतिक भवन के पास केलाबाड़ी दुर्ग
3- शेख कासिम पिता शेख अस्लम उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर-30 बाजार पारा जामा मस्जिद के पीछे दुर्ग
4- सज्जाद बेग पिता हबीब बेग उम्र 19 वर्ष निवासी रायपुर नाका मस्जिद के पास दुर्ग

ये भी पढ़ें -अंतरराज्यीय शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

नशे के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : कार्रवाई के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर (Rajnandgaon SP Prafull Thakur) ने कहा है कि '' नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार आने वाले दिनों में कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने टीम बनाकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नशीले पदार्थों की खपत होने वाले जगहों पर कड़ी निगाह रखें.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.