राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में स्थित एशिया के सबसे बड़े इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह संपन्न (Indira Kala Sangeet University in Khairagarh ) हुआ. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उईके उपस्थित थी.कार्यक्रम में राज्यपाल उईके ने बॉलीवुड सिंगर पद्मश्री कविता कृष्णमूर्ति, हिंदुस्तानी संगीत के शास्त्रीय गायक पंडित विद्याधर व्यास, कथक नृत्यांगना पद्मश्री उमा शर्मा, जस गीत गायक दिलीप षडंगी को डीलिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया.
पहली बार खैरागढ़ आई सिंगर कविता कृष्णमूर्ति: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल अनुसुइया उईके ने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि देश के नामचीन कलाकारों को उन्होंने सम्मानित किया. उन्होंने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने विश्वविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, खैरागढ़ में पहली बार आई बॉलीवुड सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यहां का विश्वविद्यालय देख कर उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है. वे अपने कर्नाटका में भी इसी तरह का विश्वविद्यालय खोलकर भारतीय संगीत और कला सीखने वाले कलाकारों को शिक्षित करेंगी. खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के सोलहवें दीक्षांत समारोह में देशभर के प्रसिद्ध कलाकारों का जमावड़ा देखने को मिला. कलाकारों को डीलिट की उपाधि से नवाजा गया. साथ ही छात्र-छात्राओं को पदक व उपाधि वितरित की गई.