ETV Bharat / state

शुभम हत्याकांडः जेल में ही अनशन पर बैठे शुभम के पिता, लगा रहे एसपी से मिलने की गुहार - राघवेंद्र नामदेव

कोर्ट के निर्देश के बाद भी शुभम के पिता राघवेंद्र को एसपी से नहीं मिलने दिया गया है. जिसके कारण राघवेंद्र बुधवार से जेल के भीतर ही अनशन कर रहे हैं.

शुभम हत्याकांड
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 11:04 AM IST

राजनांदगांवः जिले के चर्चित शुभम हत्याकांड मामले में अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. जेल में बंद शुभम के पिता राघवेंद्र नामदेव एसपी से मिलने की गुहार लगाते हुए 2 दिन से अनशन पर बैठे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से शुभम के पिता जेल में ही अनशन पर बैठे हुए हैं. राघवेंद्र ने कोर्ट में आवेदन देकर अनशन करने और एसपी से मिलकर शुभम हत्याकांड की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने अनशन की अनुमति नहीं दी लेकिन एसपी से मिलने के लिए जेलर को व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.
नहीं हुआ कोर्ट के निर्देश का पालन
कोर्ट के निर्देश के बाद भी राघवेंद्र को एसपी से नहीं मिलने दिया गया है. जिसके कारण राघवेंद्र बुधवार से जेल के भीतर ही अनशन कर रहे हैं. राघवेंद्र 2 दिन से अन्न और जल त्याग कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.
पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
शहर के सबसे चर्चित शुभम हत्याकांड की गुत्थी अब तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है. हत्यारे अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. जिसके कारण अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में शुभम के परिजन पुलिस की कार्रवाई को लेकर संदेह जता रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस हत्याकांड में कई गंभीर तथ्यों की जांच नहीं कर पाई है.
ये है मामला
गौरतलब है कि 10 सितंबर 2018 को पेंड्रा से रेवाडीह के बीच शुभम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. घटनास्थल से आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला था. पुलिस का कहना है कि संभवत नेशनल हाईवे से शुभम अपनी गाड़ी से आ रहा था. इस दौरान उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. धारदार हथियार से वार होने के बाद भी शुभम गाड़ी चलाते हुए रेवाडीह के पास स्थित एक निजी होटल तक पहुंचा. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.

undefined

राजनांदगांवः जिले के चर्चित शुभम हत्याकांड मामले में अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. जेल में बंद शुभम के पिता राघवेंद्र नामदेव एसपी से मिलने की गुहार लगाते हुए 2 दिन से अनशन पर बैठे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से शुभम के पिता जेल में ही अनशन पर बैठे हुए हैं. राघवेंद्र ने कोर्ट में आवेदन देकर अनशन करने और एसपी से मिलकर शुभम हत्याकांड की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने अनशन की अनुमति नहीं दी लेकिन एसपी से मिलने के लिए जेलर को व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.
नहीं हुआ कोर्ट के निर्देश का पालन
कोर्ट के निर्देश के बाद भी राघवेंद्र को एसपी से नहीं मिलने दिया गया है. जिसके कारण राघवेंद्र बुधवार से जेल के भीतर ही अनशन कर रहे हैं. राघवेंद्र 2 दिन से अन्न और जल त्याग कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.
पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
शहर के सबसे चर्चित शुभम हत्याकांड की गुत्थी अब तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है. हत्यारे अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. जिसके कारण अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में शुभम के परिजन पुलिस की कार्रवाई को लेकर संदेह जता रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस हत्याकांड में कई गंभीर तथ्यों की जांच नहीं कर पाई है.
ये है मामला
गौरतलब है कि 10 सितंबर 2018 को पेंड्रा से रेवाडीह के बीच शुभम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. घटनास्थल से आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला था. पुलिस का कहना है कि संभवत नेशनल हाईवे से शुभम अपनी गाड़ी से आ रहा था. इस दौरान उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. धारदार हथियार से वार होने के बाद भी शुभम गाड़ी चलाते हुए रेवाडीह के पास स्थित एक निजी होटल तक पहुंचा. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.

undefined
Intro:राजनांदगांव. शुभम हत्याकांड के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जेल में बंद पिता राघवेंद्र नामदेव ने अब इस मामले में अनशन शुरू कर दिया है पिछले 2 दिन से उन्होंने अन्न जल त्याग कर एसपी से मिलने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब तक जेल प्रशासन उन्हें एसपी से नहीं मिलवा पाया है जबकि इस मामले में कोर्ट ने भी जेल प्रशासन को निर्देश दे दिए थे. अनशन के दूसरे दिन भी जेल प्रशासन इस बात को एक सिरे से खारिज कर रहा है वही मीडिया में भी वे कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं जेल अधीक्षक एसएल नेताम ने मीडिया से चर्चा करने से भी इंकार कर दिया है इसके चलते मामले के संदिग्ध होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.



Body:मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से शुभम के पिता राघवेंद्र नामदेव जेल में ही अनशन पर बैठे हुए हैं इसके पूर्व राघवेंद्र ने कोर्ट में आवेदन देकर अनशन और एसपी से मिलकर शुभम हत्याकांड की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की थी कोर्ट ने अनशन की अनुमति नहीं दी लेकिन एसपी से मिलने के लिए व्यवस्था करने जेलर को निर्देश दिए गए इसके बाद 10 दिन तक जेल प्रशासन राघवेंद्र को एसपी से नहीं मिला पाया है इसके चलते राघवेंद्र ने बुधवार से जेल के भीतर अनशन शुरू कर दिया है 2 दिन से उन्होंने अन्न जल त्याग कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया है.

शहर के सबसे चर्चित हत्याकांड की गुत्थी अब तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है पुलिस शुभम के हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है इसके चलते अब पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं इस बार शुभम हत्याकांड के मामले में उनके ही परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर संदेह जताया है वहीं परिजन का आरोप है कि पुलिस इस हत्याकांड के मामले में कई गंभीर तथ्यों की जांच नहीं कर पाई है.
ऐसा है पूरा मामला
गौरतलब है कि 10 सितंबर को पेंड्री से रेवाडीह के बीच शुभम नामक शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी हत्या के आरोपियों का मौके पर कोई सुराग नहीं मिला था पुलिस का कहना था कि संभवत नेशनल हाईवे से शुभम अपनी गाड़ी से आ रहा था इस दौरान उसकी गला रेतकर हत्या की गई है धारदार हथियार से वार होने के बाद भी शुभम गाड़ी चलाते हुए रेवाडीह के पास स्थित एक निजी होटल तक गाड़ी चलाते पहुंचा था मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं वहीं जांच में कई तथ्यों को अब तक के शामिल नहीं किया गया है इस बात को लेकर शुभम के पिता राघवेंद्र नामदेव ने जेल में ही अनशन शुरू कर दिया है.


Conclusion:बाईट प्रशांत शुक्ला सीएसपी
बाइक एचबी गाजी वकील
जेल से पीटीसी अटैच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.