राजनांदगांव: श्रीलंका के अशोक वाटिका स्थित सीता माता मंदिर से भगवान श्रीराम के चरण पादुका की शोभायात्रा निकाली गई है. यह शोभायात्रा श्रीलंका से आयोध्या जा रही है. शोभायात्रा मंगलवार को राजनांदगांव पहुंची है. इस अवसर पर चरण पादुका के स्वागत में राम भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा.
नगर भ्रमण पर निकली श्री राम जी की शोभायात्रा: राजनांदगांव के गायत्री मंदिर से श्री राम जी की चरण पादुका की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली. शहर के अलग-अलग जगहों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर में समाप्त हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्री राम भक्त शामिल हुए और जय श्री राम के जयकारे के साथ शोभायात्रा संग चलते रहे.
चरण पादुका को अयोध्या में करेंगे स्थापित: श्रीलंका से अयोध्या तक भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई है. यह शोभायात्रा देश के आठ राज्यों से होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. यह शोभायात्रा 15 दिसंबर को निकाली गई है, जो 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. जहां भगवान के चरण पादुका को आयोध्या के श्री राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा.
सैकड़ों की संख्या में पैदल अयोध्या जा रहे राम भक्त: श्रीलंका के सीता माता मंदिर से चरण पादुका लेकर राम भक्त पैदल चल रहे हैं. 10 हजार से अधिक किलोमीटर की इस शोभायात्रा में सैकड़ों लोग पैदल चलते हुए अयोध्या जा रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जा रहा है. भगवान श्रीराम के चरण पादुका की पूजा अर्चना की जा रही है. श्री राम जन्मभूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही इस चरण पादुका को भी स्थापित किया जाएगा.