राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश लॉकडाउन है, वहीं लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. पुलिस ने कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक दुकान के अलावा मंदिर को भी सील किया गया है.
बता दें कि डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक शहर के निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान अधिकारियों की नजर इतवारी बाजार स्थित नागपुर सोसाइटी पर पड़ गई. प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि नागपुर सोसाइटी को नियम विरुद्ध खोला जा रहा था.
मंदिर भी सील कर दिया गया है
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बम्लेश्वरी मंदिर को भी सील कर दिया गया है. इसके अलावा मुख्य मार्ग पर स्थित दो इलेक्ट्रानिक की दुकान को भी सील किया गया है.