ETV Bharat / state

राजनांदगांव : पैरावट में लगी आग से कई एकड़ फसल बर्बाद

डोंगरगांव के हालाडूला गांव में पैरावट में आग लगने से कई एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि एक विक्षिप्त व्यक्ति ने पैरावट में आग लगा दी थी.

Several acres of crop wasted due to fire in Haladula of Dongargaon
फसल में लगी आग
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 2:09 PM IST

डोंगरगांव/राजनांदगांव : छुरिया विकासखंड के ग्राम हालाडूला में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने गांव के किसानों के कई एकड़ के पैरावट में आग लगा दिया गया. इस आगजनी की घटना में किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया.

पैरावट में लगी आग

डोंगरगांव के ग्राम हालाडूला में करीब 10 से 12 पैरावट में किसी अज्ञात व्यक्ति के ने आग लगा दी. आगजनी में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रामसजीवन नेताम, राजकुमार यादव, मंशा साहू, वीरेन्द्र साहू, राधे नेताम, नारायण नेताम, प्रहलाद चुरेन्द्र के पैरावट में आग लगाई गई है.इस घटना में किसी विक्षिप्त व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है.

पढ़ें- बेटे की हरकतों से परेशान पिता ने किया बेटे का कत्ल

बड़ा हादसा टला

Several acres of crop wasted due to fire in Haladula of Dongargaon
फसल जलकर बर्बाद

घटनास्थल के करीब 1 किलोमीटर पहले कुमरदा सोसायटी है. यदि धान की छल्लियों में आग लग जाती बड़ा नुकसान हो जाता. ग्रामीणों ने बताया कि विक्षिप्त ने सोसायटी का गेट भी तोड़ा है. पैरावट में आगजनी की घटना में प्रह्लाद के 8 एकड़ और राधेलाल के करीब 3 एकड़ का पैरावट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.

कई घटना को दिया अंजाम

विक्षिप्त व्यक्ति ने कुमरदा सहित आसपास के गांवों में कई घटना को अंजाम दिया है. उसे डोंगरगांव पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. विक्षिप्त व्यक्ति ने ग्राम हालाडूला के आश्रित ग्राम में पहले पैकिरावट में आग लगाया फिर हालाडूला के अलग स्थानों पर रखे 10 से 12 पैरावट में आग लगाया.

समय पर नहीं पहुंचती फायर ब्रिगेड

नगर सहित आसपास के क्षेत्र में आग लगने पर पहले डोंगरगांव नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड याद लोगों को आती है, लेकिन मदद के समय फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचने के लिए 1 घंटे का समय लग जाता है. इसके लिए अधिकारी और प्रभारी दोनों जिम्मेदार हैं. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को रवाना किया जाना चाहिए, लेकिन पुलिस और ग्रामीण फायर ब्रिगेड के लिए फोन कर और सीएमओ सहित प्रभारी के चक्कर काटते रह जाते हैं. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती है बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है.

डोंगरगांव/राजनांदगांव : छुरिया विकासखंड के ग्राम हालाडूला में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने गांव के किसानों के कई एकड़ के पैरावट में आग लगा दिया गया. इस आगजनी की घटना में किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया.

पैरावट में लगी आग

डोंगरगांव के ग्राम हालाडूला में करीब 10 से 12 पैरावट में किसी अज्ञात व्यक्ति के ने आग लगा दी. आगजनी में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रामसजीवन नेताम, राजकुमार यादव, मंशा साहू, वीरेन्द्र साहू, राधे नेताम, नारायण नेताम, प्रहलाद चुरेन्द्र के पैरावट में आग लगाई गई है.इस घटना में किसी विक्षिप्त व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है.

पढ़ें- बेटे की हरकतों से परेशान पिता ने किया बेटे का कत्ल

बड़ा हादसा टला

Several acres of crop wasted due to fire in Haladula of Dongargaon
फसल जलकर बर्बाद

घटनास्थल के करीब 1 किलोमीटर पहले कुमरदा सोसायटी है. यदि धान की छल्लियों में आग लग जाती बड़ा नुकसान हो जाता. ग्रामीणों ने बताया कि विक्षिप्त ने सोसायटी का गेट भी तोड़ा है. पैरावट में आगजनी की घटना में प्रह्लाद के 8 एकड़ और राधेलाल के करीब 3 एकड़ का पैरावट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.

कई घटना को दिया अंजाम

विक्षिप्त व्यक्ति ने कुमरदा सहित आसपास के गांवों में कई घटना को अंजाम दिया है. उसे डोंगरगांव पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. विक्षिप्त व्यक्ति ने ग्राम हालाडूला के आश्रित ग्राम में पहले पैकिरावट में आग लगाया फिर हालाडूला के अलग स्थानों पर रखे 10 से 12 पैरावट में आग लगाया.

समय पर नहीं पहुंचती फायर ब्रिगेड

नगर सहित आसपास के क्षेत्र में आग लगने पर पहले डोंगरगांव नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड याद लोगों को आती है, लेकिन मदद के समय फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचने के लिए 1 घंटे का समय लग जाता है. इसके लिए अधिकारी और प्रभारी दोनों जिम्मेदार हैं. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को रवाना किया जाना चाहिए, लेकिन पुलिस और ग्रामीण फायर ब्रिगेड के लिए फोन कर और सीएमओ सहित प्रभारी के चक्कर काटते रह जाते हैं. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती है बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.