ETV Bharat / state

खैरागढ़ः क्वॉरेंटाइन सेंटर में आ रही समस्याओं से रूबरू हुईं SDM - एसडीएम दीप्ति वर्मा

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में आ रही समस्याओं का एसडीएम दीप्ति वर्मा ने निराकरण किया है.

Quarantine Center in rajnandgaon
क्वॉरेंटाइन सेंटर में आ रही समस्याओं से रूबरू हुई अधिकारी
author img

By

Published : May 31, 2020, 3:40 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: छुईखदान एसडीएम दीप्ति वर्मा ने गंडई के शासकीय छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में आ रही समस्याओं का निराकरण किया है. यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साथ चर्चा कर समस्याओं का निपटारा किया गया. बैठक में एसडीएम दीप्ति वर्मा ने उपस्थित महिलाओं से क्वॉरेंटाइन में हो रही समस्या के संबंध में जानकारी ली. जहां महिला कर्मियों ने बताया कि जिसकी क्वॉरेंटाइन सेंटर ड्यूटी दिन में रहती है, उसे रात में भी ड्यूटी करनी पड़ रही है.

भोजन बनाने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से हटकर पास में स्थित शासकीय कन्या हाईस्कूल के किचन शेड में भोजन बनाने की बात कही. इस दौरान नायब तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, महिला बालविकास के परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर, साथ ही पार्षद भिज्ञेश यदु, मोहसिन खान उपस्थित थे.

पढ़ें- बलौदाबाजार: जिला पंचायत की नई सीईओ ने ग्रहण किया पदभार



एसडीएम वर्मा ने बताया कि मातृत्व सदन क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 25 महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी हैं. इसमें महिलाओं की ही ड्यूटी यथावत रहेगी और भोजन बनाने की व्यवस्था क्वॉरेंटाइन सेंटर के किचन में ही की जाएगी. बताया जा रहा है कि पहले दिन निरीक्षण के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुबह 11 बजे तक भोजन नहीं मिला था, जिससे महिलाओं के साथ उनके बच्चे भूखे थे.

इनकी भी लगेगी ड्यूटी

क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रात में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साथ महिला शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और उनके अधीनस्थ मितानिनों की भी रात की ड्यूटी लगायी जाएगी. ड्यूटी में सेवारत स्टाॅफ को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सूचना देने की बात कही है.

राजनांदगांव/खैरागढ़: छुईखदान एसडीएम दीप्ति वर्मा ने गंडई के शासकीय छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में आ रही समस्याओं का निराकरण किया है. यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साथ चर्चा कर समस्याओं का निपटारा किया गया. बैठक में एसडीएम दीप्ति वर्मा ने उपस्थित महिलाओं से क्वॉरेंटाइन में हो रही समस्या के संबंध में जानकारी ली. जहां महिला कर्मियों ने बताया कि जिसकी क्वॉरेंटाइन सेंटर ड्यूटी दिन में रहती है, उसे रात में भी ड्यूटी करनी पड़ रही है.

भोजन बनाने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से हटकर पास में स्थित शासकीय कन्या हाईस्कूल के किचन शेड में भोजन बनाने की बात कही. इस दौरान नायब तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, महिला बालविकास के परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर, साथ ही पार्षद भिज्ञेश यदु, मोहसिन खान उपस्थित थे.

पढ़ें- बलौदाबाजार: जिला पंचायत की नई सीईओ ने ग्रहण किया पदभार



एसडीएम वर्मा ने बताया कि मातृत्व सदन क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 25 महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी हैं. इसमें महिलाओं की ही ड्यूटी यथावत रहेगी और भोजन बनाने की व्यवस्था क्वॉरेंटाइन सेंटर के किचन में ही की जाएगी. बताया जा रहा है कि पहले दिन निरीक्षण के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुबह 11 बजे तक भोजन नहीं मिला था, जिससे महिलाओं के साथ उनके बच्चे भूखे थे.

इनकी भी लगेगी ड्यूटी

क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रात में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साथ महिला शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और उनके अधीनस्थ मितानिनों की भी रात की ड्यूटी लगायी जाएगी. ड्यूटी में सेवारत स्टाॅफ को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सूचना देने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.